जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस , अपराध शाखा, राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक महोदय, झुन्झुनूं के पत्रांक 1121 – 51 दिनांक 02.03.2023 के द्वारा वांछित अपराधियों ( स्थाई वारंटी, 299 सीआरपीसी में वांछित, उद्घोषित अपराधी व ईनामी अपराधी) की गिरफ्तारी हेतु 01.03.2023 से 31.03.2023 तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी पालना में पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं मृदुल कच्छावा, IPS के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला झुन्झुनूं RPS, डॉ. तेजपाल सिंह एवं वृत्ताधिकारी वृत्त झुंझुनूं शहर, शंकरलाल छाबा, RPS के सुपरविजन में मन् थानाधिकारी महेन्द्र कुमार मीणा, उ.नि. के नेतृत्व गठित निम्न टीम द्वारा 02 स्थाई वारन्टियों को अथक प्रयास से तलाश कर आज 04.03.2023 को हिमाचल प्रदेश व मीलों की ढाणी, झुन्झुनू से गिरफ्तार किया गया है, जिनको न्यायालय झुन्झुनू में पेश किया जावेगा।
गठित टीम
1. कुलदीप कानि.नं. 1377 थाना सदर, जिला झुन्झुनू ।
2. मनोज कुमार मीणा कानि. नं. 1403, थाना सदर, जिला झुन्झुनू।
गिरफ्तार मुल्जिमान
1. नत्थूसिंह सोलंकी पुत्र मदनसिंह उर्फ महेन्द्र सिंह जाति राजपूत, उम्र 57 साल, निवासी चक्का रोड़, बद्दी जिला सोलन थाना बद्दी हिमाचल प्रदेश ।
2. नवीन पुत्र इन्द्राज जाति जाट, उम्र 25 साल, निवासी मीलों की ढाणी तन उदावास, थाना सदर, जिला झुन्झुनू ।
नोट:- मुल्जिम नत्थूसिंह सोलंकी पुलिस थाना कोतवाली, झुन्झुनू में भी वांछित स्थाई वारन्टी है।