झुंझुनूं : मानव सेवा कर मनाया जन्मदिन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल व अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के संयुक्त तत्वाधान में अपेक्स हॉस्पिटल झुंझुनूं द्वारा बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर नूंआँ में संपन्न हुआ। जोन चेयरमैन श्यामसुंदर जालान ने मानव सेवा को सर्वोपरि मानते हुए जन्मदिन पर बहुद्देश्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में 157 जरूरतमंदों ने शिविर का लाभ उठाया,एवं डॉक्टर्स के परामर्श अनुसार जांच की गई व निःशुल्क दवाइयां वितरण की गई। कार्यक्रम में अपेक्स हॉस्पिटल से मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश रूलाहनिया, फिजियोथैरेपिस्ट डाँ फारुख फारुकी, हड्डियों जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ कुंदन सैन, महिला रोग विशेषज्ञ डाँ स्मिता सोनी, दीपक सैनी रौनक चौधरी काफी संख्या में हॉस्पिटल स्टाफ, संस्था उपाध्यक्ष वीर सत्यदेव दड़िया, संस्था सचिव वीर नागर मल जांगिड़, जोन चेयरमैन श्यामसुंदर जालान, जोन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड, जोन ट्रेजरार देवेंद्र कुमार गौड़, वीर ओमप्रकाश ककरानिया, वीरा सुलोचना जालान, राजेश कुमार जालान, नितिन जालान सुरेंद्र कुमार, शंकर सिंह, रतन सिंह, प्रताप सिंह, शंकरलाल, राम गोपाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, मधुसूदन अग्रवाल,व काफी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।

सचिव
वीर नागर मल जांगिड़

9°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark