जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : नोरंगराम दयानन्द ढूकिया टी.टी. कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुनिता ढूकिया ने बताया कि 1986 से प्रतिवर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाय जाता है इसी दिन प्रोफेसर सी. वी. रमन ने रमन प्रभाव की खोज की थी इस कार्य के लिए उन्हें नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इतना ही नहीं अनुसंधान की अन्य शाखाओं औषधि विज्ञान, जीव विज्ञान भौतिक विज्ञान, खगोल व दूरसंचार के क्षेत्र में बहुत महत्व है इसका मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित करना है।
इस अवसर पर कॉलेज में हाउस प्रभारियों के सहयोग से छात्र / छात्राओं द्वारा पवन चक्की, मोटर पम्प, सटैलाईट, पाचन तंत्र, सौर मण्डल, रदर फोर्ड व हद्वय किया जैसे वैज्ञानिक तथ्यों तथा घटनाओं पर आधारित चार्ट व मॉडल प्रदर्शिनी लगाई गई जिसमें मॉडल प्रतियोगिता में अब्दुल कलाम हाउस प्रथम स्थान व चार्ट प्रतियोगिता में अरस्तु हाउस प्रथम स्थान प्राप्त किया इस अवसर प्राचार्य ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस देश में विज्ञान की निरतंर उन्नति का आह्वान करता है इसका मुख्य उद्देश्य लोगों के मन से विज्ञान के प्रति उत्पन्न भृान्तियों को दूर करना है। इस अवसर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।