झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी की सब्जी मंड़ी परिसर में मंगलवार सुबह सब्जी व्यापारियों की बैठक का आयोजन किया गया। मंडी अध्यक्ष हनुमान प्रसाद सैनी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 5 मार्च को जन चेतना रैली के दौरान सर्वसम्मति से सब्जी मंडी बंद रखकर रैली में शामिल होने का निर्णय लिया गया है।
जन चेतना महारैली का किया आयोजन
जनचेतना महारैली आयोजक समिति सदस्य लीलाधर सैनी ने बताया कि पांच मार्च को जिला मुख्यालय पर समाज के लोगों की ओर से जनचेतना महारैली का आयोजन किया जाएगा। महारैली के सफल आयोजन को लेकर गांव गांव व ढाणियों में प्रचार कर लोगों को रैली में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीं पीले चावल बांटकर रैली में आने का न्योता भी दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समाज की ओर से आयोजित की जा रही जन चेतना महारैली का मुख्य उद्देश्य समाज को एकजुट कर विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का है, जिसको लेकर सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करते हुए समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के प्रयास को लेकर चर्चा की जाएगी।
सैनी ने बताया कि जन चेतना महारैली में समाज में फैली विभिन्न बुराइयों को दूर करने समाज के युवाओं को नशे से दूर कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। महारैली के सफल आयोजन को लेकर सब्जी मंडी के व्यापारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी व्यापारियों ने एकमत होकर सर्वसम्मति से रैली में भाग लेने के लिए सब्जी मंडी बंद रखने का आह्वान कर रैली में भाग लेने की सहमति जताई है।
मंडी अध्यक्ष हनुमान प्रसाद सैनी ने 5 मार्च को मंडी बंद रखने की घोषणा कर सभी सैनी समाज के व्यापारियों को सपरिवार झुंझुनूं पहुंचने का वादा किया और भारी भीड़ के साथ पहुंच कर महारैली को सफल बनाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा समाज के लोगों की ओर से बनाई गई टीम ने रामकुमारपुरा, लालगढ़, संजयनगर, पपूरना,बबाई सहित दर्जन भर गांवों में जनसंपर्क कर रैली में भाग लेने का आह्वान किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर झंडूराम, सुरेश, राजू, गिगराज, गोपाल, पार्षद बेनीशंकर, मोहन राजोरिया, महावीर प्रसाद, विजेश सैनी, अमित सैनी, सुरेश सैनी सहित अनेक लोग मौजूद थे।