झुंझुनूं-बुहाना(कलोठड़ा) : बुहाना उपखंड के कलोठड़ा में पोलियो का टीका लगने के एक बच्चे की तबीयत खराब हो गई। तबीयत खराब होने पर बच्चे को जयपुर ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को उपस्वास्थ्य केंद्र पर ताला लगा दिया और लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। घटना की सूचना पर बीसीएमओ बुहाना जयवीर भगासरा मौके पर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों के आक्रोश के देखते हुए सीएचओ और एएनम को एपीओ करने के निर्देश दिए गए।
बच्चे के परिजनों ने बताया कि कलोठड़ा गांव के परमजीत सिंह का चार माह का बेटा लक्षित था, जिसके 23 फरवरी को गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र में पोलियो का टीका लगवाया गया था। पोलियो का टीका लगाने के बाद शाम को बच्चे का पैर पर सूजन आ गई। बच्चे के पैर पर सूजन आने पर जब परिजनों ने एएनएम से बात की, तो उन्होंने बर्फ की सिकाई करने के लिए कहा, लेकिन रात को बच्चे की तबीयत ज्यादा खराब हो गई, तो परिजन बच्चे को उपचार के लिए महेंद्रगढ़ ले गए। इसके बाद वहां से बच्चे को हालत गंभीर होने पर जयपुर के दुर्लभजी अस्पताल ले जाया गया, जहां रात्रि को बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई।
27 अक्टूबर को हुआ था बच्चे का जन्म
बच्चे का जन्म 27 अक्टूबर को ऑपरेशन से हुआ था। मृतक लक्षित अपने माता-पिता के पहला ही बच्चा था। मृतक के पिता परमजीत प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। परमजीत के पिता की करीब एक माह पहले मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद से परमजीत एक माह से अपने घर पर ही है। बच्चे की मौत की सूचना पर सोमवार को सैकड़ो ग्रामीण उप स्वास्थ्य केंद्र पर और उप स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लगाकर इंजेक्शन लगाने में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
सूचना पर पहुंचे बीसीएमओ
घटना की सूचना पर बुहाना बीसीएमओ डॉ जयवीर भगासरा कलोठड़ा पहुंचे। बीसीएमओ डॉ भगसरा ने बताया कि बच्चे की मौत होने आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लगा दिया। इस संबंध में आवश्यक जांच की जा रही है। मामले में प्रथम दृष्टया से सीएचओ दलीप सिंह व एएनएम की लापरवाही सामने आई है। जिस पर सीएचओ दलीप को एपीओ कर बीसीएमओ कार्यालय बुहाना कार्यालय तथा एएनएम कमलेश यादव को एपीओ कर सीएमएचओ कार्यालय भेजा गया है। वहीं मामले की गहनता से जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। बीसीएमओ के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केंद्र पर लगाया ताला खोल दिया।
एसडीएम से की शिकायत
इस संबंध में मृतक बच्चे के परिजन बुहाना के एसडीएम कार्यालय पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन देकर टीकाकरण करने वाली नर्स के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई और परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया करवाने की मांग भी की है।