जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार
झुंझुनूं-खेतड़ी(चाचावाली ) : प्रसिद्ध भामाशाह एवं बसपा नेता मनोज कुमार घुमरिया का ढाणी- चाचा वाली तन संजय नगर में नागरिक अभिनन्दन किया गया। अभिनन्दन समारोह की अध्यक्षता बसपा जिला प्रभारी मखन लाल सैनी ने की। जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी बसपा नेता मनोज कुमार घुमरिया रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच हनुमान प्रसाद जाखड़,करणी सेना तहसील अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह फौजी, पंचायत समिति सदस्य हजारीलाल मीणा,संत रतीनाथ महाराज, कैप्टन सुमेर सिंह निर्वाण, पंडित सुरेश शास्त्री, झाबर मल शर्मा, बसपा तहसील प्रभारी रामवतार मोखरिया, घीसाराम मीणा, सुशील कुमार मीणा, रामस्वरूप गोठड़ा, मोहरसिंह निर्वाण, शरीफ कुरेशी, मुकंदाराम सैनी आदि रहे। समारोह में घुमरिया को खुली गाड़ी में बैठा कर गांव के प्रमुख मार्गो से डीजे पर नाचते हुये ग्रामवासी जुलुस के रुप मे सभा स्थल तक लाये।
समारोह से पूर्व घुमरिया मंदिर जाकर भगवान शिव परिवार को नमन कर सभा स्थल पर आये। मंच पर घुमरिया सहित सभी मंचस्थ अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। तथा नवयुवक मंडल संजयनगर की ओर से घुमरिया का 51 किलों के पुष्पाहार से सम्मान किया गया। वक्ता- हनुमान प्रसाद जाखड़, कैप्टन सुमेर सिंह निर्माण,सुरेश शास्त्री, वक्ताओं ने समाजसेवी मनोज कुमार घुमरिया के द्वारा समाज हित में किए गए कार्य के बारे में प्रशंसा करते हुए कहा कि अपनी मेहनत की कमाई से चुनाव से पहले विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की भरमार लगा दी। वक्ताओं ने कहा कि मनोज कुमार घुमरिया द्वारा अब तक 1016 कन्याओं की शादी करवा चुके हैं। क्षेत्र में 60 बोरिंग लगवाकर पेयजल समस्या का निदान किया जा रहा है।
गरीब, असहाय व शारिरिक विकलांग, सहित सैकड़ों असहायों को मासिक घुमरिया पेंशन व आर्थिक सहयोग करनें तथा दुर्घटना में मृत व्यक्ति के आश्रित को आर्थिक मदद करनें तथा क्षेत्र के युवाओं के लिये नोकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये ,बबाई व खेतड़ी में निःशुल्क घुमरिया कोचिंग क्लासेज शुरू करवाने सहित बहुत से कार्य हैं जो गिनाए नहीं जा सकते। घुमरिया ने चुनाव से पहले क्षेत्र का जनता का कॉफी सहयोग किया है। घुमरिया नें उपस्थित जन समूह के संबोधन में उपस्थित जन समूह को आश्वस्त किया कि मैं खेतड़ी क्षेत्र के आम जन की सेवा व विकास के लिए समर्पित रहूंगा। उन्होंने कहा कि खेत्री की जनता मुझे चुनाव जीता कर विधानसभा में भेजती है तो इस क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना ही मेरी प्राथमिकता रहेगी। अगर मैं विधायक चुना जाता हूं तो आपके चाचावाली ढाणी में इंग्लिश मीडियम स्कूल उप स्वास्थ्य केंद्र खुलवाने का काम प्राथमिकता से करूंगा। समारोह में दर्शकों के मनोरंजन के लिए बबली जांगड़ा एण्ड पार्टी नें सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
समारोह में सवाई सैनी, थानेदार मनीराम चौधरी, सुभाष पंवार, नरेश कांकरिया, मोहर सिंह निर्वाण, घीसाराम किरोड़ी लाल, प्रभु राम सैनी, जगदीश निर्वाण, नागरमल सैनी, जग्गुराम सैनी, रोहिताश निर्वाण, धूडा राम, सत्यनारायण, रामस्वरूप सैनी, महेंन्द्र सिंह निर्वाण, रामलाल ढहवा, राजेन्द्र प्रसाद घुमरिया, रोहिताश छिंपावाली, मूलाराम भरगोडी, नरेश हरितवाल, माडूराम पंच, श्रवण सिंह, दुर्गा प्रसाद मीणा, घीसाराम किरोड़ीवाल सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।