झुंझुनूं-खेतड़ी : श्याम पद यात्रियों के लिए सेवा शिविर का शुभारंभ:खाने-पीने के साथ चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के वन विभाग के पास शनिवार को श्री श्याम पदयात्रा मंडल की ओर से श्याम पद यात्रियों के लिए सेवा शिविर का शुभारंभ किया गया। इस दौरान पालिका चेयरमैन गीता सैनी, डॉ. अक्षय कुमार शर्मा, डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष लीलाधर सैनी थे और स्वामी प्रशांत आनंद महाराज मौजूद रहे।

श्री श्याम पदयात्रा मंडल के संयोजक अनिल गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में फाल्गुन माह में बाबा श्याम के मेले का आयोजन खाटू में किया जाता है। जिससे क्षेत्र के हजारों लोग पदयात्रा कर बाबा श्याम के मंदिर तक पहुंचते हैं। पदयात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं के खाने, पीने की व्यवस्था को लेकर श्री श्याम पदयात्रा मंडल की ओर से शिविर लगाया जाता है। जिसमें खाने-पीने के सामान के अलावा रहने और ठहरने की व्यवस्था की जाती है। इसके अलावा चिकित्सा विभाग के सहयोग से आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि बाबा खाटू श्याम के मंदिर में जाने वाले पद यात्रियों की सेवा की भावना से युवाओं की ओर से इस शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें रास्ते से गुजरने वाले श्रद्धालुओं को विभिन्न सुविधाए मुहैया करवाई जाती है।

बाबा खाटू श्याम मेले में दूरदराज और पड़ोसी राज्य हरियाणा से आने वाले श्रद्धालुओं की निस्वार्थ भाव से सेवा युवाओं की ओर से की जाती है। स्वामी प्रशांतानंद महाराज ने कहा कि भक्तों की सेवा के लिए इस प्रकार के सामाजिक कार्य का होना बहुत जरूरी है। जिससे श्रद्धालुओं में श्रद्धा की सच्ची भावना को बढ़ावा मिलता है। साथ ही धर्म के प्रति आस्था रखने वालों को भी प्रेरित किया जा सकता है।

मौके पर इंजी धर्मपाल गुर्जर, ईश्वर पांडे, पार्षद राहुल सैनी, सुनील सैनी, महेश गुर्जर, पूर्व चेयरमैन सीताराम वर्मा, रोहतास सैनी, अजय सैनी, सिकंदर वर्मा, प्रदीप झुंझुनूवाला, लीलाधर जांगिड़, कविता, सुधीर गुप्ता, एएसआई कैलाश चंद, अमित सैनी, विष्णु शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget