Delhi MCD Mayor Election: आज आखिरकार लंबे इंतजार के बाद दिल्ली को नया मेयर मिल गया। बुधवार को हुए दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की। आप की मेयर प्रत्याशी डॉ. शैली ओबरॉय ने बीजेपी प्रत्याशी रेखा गुप्ता हो हरा दिया है। बुधवार को मेयर चुनाव के लिए दो घंटे की वोटिंग में 241 पार्षद, 14 विधायक और 10 सांसदों ने मताधिकार का प्रयोग किया था। मेयर चुनाव में आप की जीत पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि गुंडे हार गये, जनता जीत गयी। दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और दिल्ली की जनता का तहे दिल से एक बार फिर से आभार। AAP की पहली मेयर शैली ओबरॉय को भी बहुत बहुत बधाई। बता दें कि 250 वार्ड वाले दिल्ली नगर निगम के लिए पिछले साल ही चुनाव हुआ था। सात दिसंबर को इसका रिजल्ट भी आ गया था। लेकिन इसके बाद मेयर चुनाव के लिए बुलाई गई बैठक में हंगामे के कारण तीन बार चुनाव को टालना पड़ा था।
AAP के आले मोहम्मद इकबाल बने डिप्टी मेयर
दिल्ली नगर निगम के डिप्टी मेयर का चुनाव भी आम आदमी पार्टी ने जीता है। AAP के आले मोहम्मद इकबाल को 147 वोट मिले। वहीं बीजेपी के कमल बागरी को 116 वोट मिले। डिफ्टी मेयर के पद पर आले मोहम्मद इकबाल ने बीजेपी के प्रत्याशी को 31 वोटों से शिकस्त दी।
दिल्ली में मेयर चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। एमसीडी के सिविक सेंटर में दिल्ली मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को वोटिंग हुई। दो घंटे तक चली वोटिंग में 241 पार्षद,14 विधायक और 10 सांसदों ने वोट डाला। बुधवार की बैठक में किसी प्रकार का हंगामा ना हो, उसके मद्देनजर एमसीडी सदन के अंदर और सिविक सेंटर परिसर में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
हंगामे की वजह से तीन बार टली थी मेयर चुनाव-
पिछली तीन बैठकों में मनोनीत पार्षदों के वोटिंग राइट्स को लेकर आप और बीजेपी पार्षदों में जमकर हंगामा हो चुका है। इस कारण इस बार मेयर चुनाव कड़ी सुरक्षा में कराया गया। मेयर पद पर आम आदमी पार्टी की ओर से डॉ. शैली ओबरॉय तो भाजपा की ओर से रेखा गुप्ता मैदान में थी।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर हो रही वोटिंग-
पिछली तीन बैठकों में हंगामे का कारण मेयर चुनाव नहीं होने पर आप की मेयर कैंडिडेट शैली ओबेरॉय ने सुप्रीम कोर्ट से चुनाव कराने की गुहार लगाई थी। उन्होंने एल्डरमैन के वोटिंग के अधिकार को भी चुनौती दी थी। इसमें सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए स्पष्ट किया कि एल्डरमैन को वोटिंग का अधिकार नहीं है, इसलिए वो मेयर चुनाव की प्रक्रिया से दूर रहेंगे।
तीन चरणों में हुई मेयर चुनाव के लिए वोटिंग-
दिल्ली में मेयर चुनाव के लिए वोटिंग तीन चरणों में हुई। पहले चरण में सांसदों ने दूसरे चरण में विधायकों ने मतदान किया। तीसरे चरण में नवनिर्वाचित पार्षद मतदान कर रहे हैं। मालूम हो कि 250 वार्ड वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव का रिजल्ट पिछले साल 7 दिसंबर का आया था। आप ने 134 तो बीजेपी ने 104 वार्डों में जीत हासिल की थी।
Delhi likely to get its new Mayor today, polls to be held after 3 failed attempts
Read @ANI Story | https://t.co/DpYgPDkB3P#Delhi #DelhiMayor #MCD pic.twitter.com/uiXKhG51Ih
— ANI Digital (@ani_digital) February 22, 2023
कुल 274 वैध वोट, जीतने के लिए 134 वोट-
मेयर चुनाव के लिए कुल 274 वैध वोट है। लेकिन इनमें से कांग्रेस के 9 पार्षद वोटिंग में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। जीत के लिए किसी भी मेयर प्रत्याशी को 134 वोट चाहिए। आप प्रत्याशी शैली ओबरॉय ने बहुमत से 14 अधिक मत लाते हुए आसान जीत हासिल की।
आप पार्षदों का पुलिस के साथ नोकझोंक-
इधर चुनाव से पहले आप पार्षदों का पुलिस के साथ नोकझोंक हुई। दरअसल बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता के एमसीडी सदन में जाने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। आप कार्यकर्ताओं की पुलिस से इसको लेकर जमकर नोकझोंक भी हुई। एमसीडी सदन की पिछली तीन बैठकों में एल्डरमैन के वोटिंग राइट्स को लेकर हुए हंगामे के चलते चुनाव नहीं हो पाया था।
AAP MP व हरियाणा प्रभारी @DrSushilKrGupta जी ने दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव हेतु अपना मतदान किया।
सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद आज दिल्ली वासियों को मिलेगा नया मेयर। #DELHIMAYOR pic.twitter.com/rG0c7m08Zh
— AAP Haryana (@AAPHaryana) February 22, 2023
बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता को लेकर हुई नोकझोंक-
बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता के एमसीडी सदन में अंदर जाने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए एमसीडी सदन में अंदर जाने की कोशिश की जिससे उनकी पुलिस के साथ नोकझोंक हो गई। आप कार्यकर्ताओं का कहना था कि बिजेंद्र गुप्ता को एमसीडी सदन से बाहर करो। क्योंकि वह न तो पार्षद हैं और न ही विधायक। बाद में फिर हंगामा शांत हो गया।