जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं सीकर चूरू जोन के गत 2 वर्षों के कार्यकाल में किए गए कार्यों की समीक्षा कर सीकर झुंझुनूं चूरू जोन को इंटरनेशनल अवार्ड से पुरस्कृत किया गया, जोन चेयरमैन श्यामसुंदर जालान ने बताया कि जोन टीम के सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड डायरेक्टर नागर मल जांगिड़, अश्विनी कुमार महर्षि, मुरारीलाल इंदौरिया के अथक प्रयासों व कड़ी मेहनत से एक ही दिन में एक साथ 11 केंद्रो का गठन करने व 18 नए केंद्रों का जोन में समायोजन करने पर महावीर इंटरनेशनल अपेक्स द्वारा सूरत में हुए 29 वे अधिवेशन में सम्मानित किया गया, और यह गौरवशाली पल जोन झुंझुनूं सीकर चूरू के लिए यादगार रहेंगे। देश के कोने-कोने से आए पदाधिकारी एवम् अपेक्स की टीम ने झुंझुनूं सीकर चूरू जोन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। काफी संख्या में झुंझुनूं से वीर वीराए उपस्थित रहे।