झुंझुनूं : फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) शाखा झुंझुनू कार्यकारिणी का गठन

 

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : फोर्टी शाखा झुंझुनू की कार्यकारिणी का गठन 19 फरवरी 2023 रविवार सायंकाल 5:00 बजे इंदिरा नगर स्थित जी-75 सीए अर्जुनलाल केडिया एंड कंपनी आफिस परिसर में आयोजित सभा में किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष श्रवण केजडीवाल, सचिव सीए पवन केडिया, कोषाध्यक्ष कुंदन सिंगडोदिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, उपाध्यक्ष द्वितीय आत्माराम टीबड़ा एवं तृतीय उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र सिंघानिया तथा सह सचिव पद पर डॉ डीएन तुलस्यान को मनोनीत किया गया। कुल 21 व्यक्तियों की कार्यकारिणी बनाई गई जिसमें सदस्य परमेश्वर हलवाई, रोहिताश्व बंसल, सुरेंद्र केडिया, नेमी अग्रवाल, आनंद टीबड़ा, विपिन राणासरिया, गणेश हलवाई चिड़ावावाला, पवन गाड़िया, बजरंग सिंह शेखावत, जय प्रकाश शर्मा, इंजीनियर नितेश मोरवाल, अनिल गुप्ता भौडकीवाला, हितेश केजडीवाल एवं कृष्ण कुमार रिंगसिया चुना गया।

नवनियुक्त अध्यक्ष केजरीवाल ने बताया कि फोर्टी की स्थापना 1965 में राजस्थान राज्य के भीतर व्यवसायों और व्यापार का समर्थन करने के लिए की गई थी, जिससे व्यापार की दुनिया में एक बड़ा बदलाव लाने के लिए परिवर्तन और नवाचार को बढ़ावा देने वाली बातचीत की सुविधा मिल सके। उन्होंने बताया कि
“फोर्टी एक बड़ा संगठन है जो एकजुट रहता है। यह राजस्थान के हर एक जिले में शाखाओं वाला एक लगातार बढ़ता हुआ संगठन है जो व्यवसायों और व्यापार के सुचारू संचालन की परवाह करता है। साथ मिलकर, व्यापारियों और व्यापारियों के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान करता हैं और एक सकारात्मक बदलाव लाने दिशा में संकल्पित हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget