बाड़मेर : चौके-छक्के लगाने वाली बाड़मेर जिले के शिव के शेरपुरा कानासर गांव की बेटी मूमल मेहर के खेल कौशल को देखते हुए रूमा देवी सुगणी देवी अक्षरा छात्रवृत्ति के तहत सालाना 25 हजार की राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉ. रूमा देवी ने कहा कि मूमल उभरती हुई खिलाड़ी है। ये छात्रवृत्ति उसके खेल के विकास के लिए दी गई है।
बता दें कि मूमल की प्रतिभा ने हमारी गांव की बच्चियों के सपनों को नई उड़ान दी है। 14 साल की मूमल मेहर 8वीं कक्षा में अध्ययनरत है। उसके पिता मठार खान किसान हैं। उन्होंने कहा कि ये उभरती प्रतिभा भौतिक साधनों के अभाव में पिछड़े न इसलिए संस्थान ने ग्रामीण अंचल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए ये प्रोत्साहन राशि दी है।
बाड़मेर जिले के एक विद्यालय में पढ़ने वाली बिटिया जिस तरह के चौके-छक्के मार रही है,अद्भुत स्ट्रोक प्ले है। यदि इन्हें सही ट्रैनिंग मिले तो यह अवश्य एक दिन यह भारतीय महिला क्रिकेट टीम में होगी।हमें ग्रामीण क्षेत्रों के टैलेंट को बड़े पटल पर ले जाना होगा।@JayShah @VaibhavGehlot80 pic.twitter.com/AYHAdaACdz
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) February 13, 2023
उन्होंने बताया कि मूमल मेहर की चचेरी बहन अनीसा बानो (अंडर 19 स्टेट प्लेयर) को भी संस्थान अपनी अक्षरा स्कॉलरशिप योजना से लगातार दो बार 25-25 हजार की स्कॉलरशिप दे चुका है। बलदेव नगर स्थित क्राफ्ट सेंटर में आयोजित सम्मान समारोह में यशोदा चौधरी जोधपुर, राखी राठी, सरपंच सीता देवी, गोविंद सारण, सोनाराम आदि के अलावा मूमल की चचेरी बहन अनिशा बानो भी उपस्थित रहीं।