झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड खेल मैदान में चल रहे विवेकानंद क्रिकेट कप का फाइनल मुकाबला केसीसी कल्ब खेतड़ी और पपुरना की टीम के बीच खेला गया। केसीसी क्लब की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 16 ओवर में 163 रन बनाए। जवाब में उतरी पपुरना की टीम अंत तक संघर्ष करती रही, लेकिन उसे दो रन से हार का सामना करना पड़ा।
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष हरसहाय यादव, विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष लीलाधर सैनी, सीआई विनोद सांखला, स्टेट कोऑर्डिनेटर जेपी सैनी, बीसीएमओ डॉ हरीश यादव, महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गुड्डी देवी थे, जबकि अध्यक्षता पालिका चेयरमैन गीता सैनी ने की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष हरसहाय यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अनेक प्रकार के खेल प्रतिभाएं छुपी हुई हैं। ऐसी प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें आगे लाने से ही खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मौका मिलेगा। राज्य सरकार की ओर से खेलों में युवाओं को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन करवाया गया था, जिसमें अनेक प्रतिभाएं ऐसी सामने आई जो राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकती हैं।
पालिका चेयरमैन गीता सैनी ने कहा कि युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर सहयोग करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने युवाओं के लिए निशुल्क लाइब्रेरी का संचालन कर ऑनलाइन पढ़ाई करने के घोषणा की। प्रतियोगिता के समापन समारोह में विवेकानंद क्रिकेट कप संयोजक नगरपालिका खेतड़ी की ओर से विजेता केसीसी क्लब को 21हजार रूपए नगद और उपविजेता पपुरना को 11हजार रूपए व ट्राॅफी देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर सुधीर गुप्ता, मोहम्मद हारून, विजेश सैनी, मोहनलाल राजोरिया, पार्षद राहुल सैनी, पंकज शास्त्री, डॉ महेंद्र सैनी, अमित सैनी, विनोद सोनी, ईश्वर पांडे, खालिद हुसैन, राजेश सैनी, एसआई सुनील सैनी, रामस्वरूप,अमित सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।