जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शौकत अली चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत घोषणा तो करते हैं लेकिन उन्हें पूरा नहीं करते।
चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की थी कि जिन विद्यालयों में उर्दू पढ़ने वाले 15 बच्चे होंगे, वहां पर उर्दू शिक्षक लगाए जाएंगे, परंतु अभी तक उन विद्यालयों में उर्दू शिक्षक नहीं लगाए गए हैं।
चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गत बजट में उर्दू के 1000 शिक्षक भर्ती करने की घोषणा की थी, परंतु यह घोषणा धरातल पर ना होकर मात्र कागजों पर ही रही।
चौहान ने कहा कि जब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ों यात्रा के दौरान राजस्थान आए थे, तब उनके सामने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 700 उर्दू शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी, वह भी झूठी साबित हुई।
चौहान ने शायराना अंदाज में मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ”हर एक आवाज अब उर्दू को फरियादी बताता है, ये पगली फिर भी अब तक खुद को शहजादी बताती है”।