झुंझुनूं : बजट प्रतिक्रिया:आमजन ने बताया राहत प्रदान करने वाला, भाजपाई बोले- सरकार ने भ्रमित किया, लोगों को मिली निराशा

झुंझुनूं : सभापति नगमा बानो ने बजट को हर वर्ग को राहत देने वाला बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए बजट में प्रावधान किए है। 12वीं तक की पढ़ाई फ्री करना सबसे बड़ा कदम है।

इसके साथ ही उज्जवला योजना में 500 रुपए में सिलेंडर, नए स्कूल, कॉलेज, मेडिकल कॉलेज देना हर वर्ग को फायदा देगा। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाना व चिरंजीवी योजना का दायरा 25 लाख रुपए करने से सभी को बड़ी राहत मिलेगी।

कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष अजमत अली चायल ने बजट को खुशियां देने वाला बताते हुए कहा कि चिरंजीवी योजना में 25 लाख तक फ्री इलाज, नए स्कूल-कॉलेज, अस्पताल, सड़क, एंबुलेंस बढ़ाने से हर वर्ग को फायदा मिलेगा।

पूर्व पालिका अध्यक्ष तैयब अली ने बजट को शानदार बताते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ महिलाओं के लिए 50 फीसदी की रियायत, 200 यूनिट तक के बिल माफ करने, किसानों को 2 हजार यूनिट फ्री देने के अलावा नए कोचिंग संस्थान व स्कूल शुरू होने से हर वर्ग खुश है।

खिलाड़ियों के लिए भी बड़ी घोषणाएं हुई है। पूर्व सभापति खालिद हुसैन ने बजट को शानदार बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने सभी वर्गो का खयाल रखा है। सभी भर्ती परीक्षा में वन टाइम रजिस्ट्रेशन, स्टूडेंट्स के लिए विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनाने, रोडवेज में महिलाओं के 50 फीसदी रियायत बड़े फैसले है।

बंजर भूमि एवं चारागाह विकास बोर्ड के सदस्य ताराचंद सैनी ने बजट को सभी के लिए बताते हुए कहा कि चिरंजीव योजना में 25 लाख का कवर, ₹10 लाख की दुर्घटना बीमा, संविदाकर्मियों का स्थाईकरण, चिकित्सा शिक्षा में नई घोषणाओं से हर वर्ग को फायदा मिलेगा।

पार्षद प्रदीप सैनी ने बजट को सबसे शानदार बताते हुए कहा कि ये प्रदेश की आम जनता का बजट हैं। गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक मुरारी सैनी ने गहलोत सरकार के बजट को ऐतिहासिक बजट बताते हुए कहा कि बजट में हर वर्ग को फायदा दिया गया है।

स्वास्थ्य के लेकर बड़ी घोषणा के साथ पर्यटन, शिक्षा, रोजगार, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सरकार ने दिल खोलकर बजट दिया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाने से हर वर्ग को फायदा मिलेगा।

भाजपा नेता बोले-सरकार ने बजट को बहुप्रचारित करने में करोड़ों रुपए लगाए, लेकिन मिली निराशा

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने राज्य सरकार के बजट को निराशाजनक बताया है। मावंडिया ने कहा किसानों को 2000 यूनिट फ्री बिजली धोखा है। जिस सरकार ने चार साल किसानों को बिजली तक नहीं दी। वहीं रोजगार के मामले में सरकार ने युवाओं से धोखा किया है।

किसान कर्ज माफी व बेरोजगारी भत्ता देने का वादा पूरा नहीं किया। मावंडिया बजट को झूठ का पुलिंदा बताया। राज्य सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में जारी किए गए बजट में आमजन को राहत नहीं दी गई है । भाजपा जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा ने बजट को हर वर्ग को निराश करने वाला बताते हुए कहा कि किसानों की फसल बर्बाद होने के बाद भी उनको कोई पैकेज नहीं दिया गया।

बीज, कृषि उपकरण पर कोई छूट नहीं दी और ना ही पेट्रोल व डीजल पर वेट कम किया गया। बिजली की दरों को कम करने की कोई घोषणा नहीं की गई और युवाओं को निराश किया गया है। भाजपा नेता विश्वंभर पूनिया ने बजट को कोरा झूठ बताते हुए कहा कि जिले में खेल विश्वविद्यालय के लिए कोई घोषणा नहीं की गई है। तो वही शौर्य उद्यान के लिए भी बजट नहीं मिला। बजट में युवाओं, किसानों और आमजन को निराश किया गया है।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुशीला सीगड़ा ने बजट को छलावा बताते हुए कहा कि ये नींद में सोई सरकार का बजट है। मुख्यमंत्री ने पुराना बजट पढ़ दिया ये प्रदेश के इतिहास का सबसे शर्मनाक क्षण था। किसानों को राहत नहीं देकर इस सरकार ने किसान विरोधी होने का प्रमाण दे दिया। फसल नष्ट होने के बावजूद सरकार ने मुआवजा के लिए राहत पैकेज घोषित नहीं किया।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने बजट को गरीब व किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि गहलोत सरकार के बजट से हर वर्ग को निराशा हुई है। पेट्रोल- डीजल पर वेट कम नहीं किया गया, किसानों के लिए राहत पैकेज नहीं देकर सरकार ने अपनी दोहरी नीतियों को सामने ला दिया है।

इसके अलावा युवाओं व बेरोजगारों को नौकरी के लिए घोषणा नहीं कर उनके साथ अन्याय किया है। इसके अलावा जिले के लिए कोई बड़ी घोषणा बजट में नहीं की गई है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शौकत अली चौहान ने बजट को जुमलों वाला बजट बताया है। सरकारी नौकरियों में नए पद नहीं देकर युवाओं के साथ धोखा किया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget