झुंझुनूं-खेतड़ी : अतिक्रमण हटाने गई राजस्व टीम हमला:आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने से आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के बबाई जीएसएस के सामने रीको इंडस्ट्रियल एरिया के लिए आवंटित भूमि पर हुए अतिक्रमण हटाने गई राजस्व टीम पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पटवारियों ने शनिवार को एसडीएम व पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। एसडीएम जयसिंह को दिए ज्ञापन के माध्यम से पटवारियों ने बताया कि सात दिसंबर को तहसीलदार के आदेशानुसार राजस्व ग्राम बबाई के अशोक नगर स्थित रीको के लिए आवंटित भूमि से अतिक्रमण हटाने गई टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया तथा तहसीलदार की गाड़ी पर भी पथराव किया।

ज्ञापन में बताया कि जगह को राज्य सरकार ने औद्योगिक क्षेत्र के लिए आवंटित कर दिया गया था। बेशकीमती जगह होने के कारण यहां कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर जमीन पर कब्जा कर लिया है। बेशकीमती जगह पर अतिक्रमण करने वाले एक गिरोह के रूप में काम करते हैं, इसलिए वह जगह पर ज्यादा से ज्यादा अतिक्रमण कर सरकारी भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इसका फायदा उठाया जा सके। राजस्व कर्मचारियों के साथ हुई इस प्रकार की घटना से आमजन में भी अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति अविश्वास की स्थिति बन गई है।

अतिक्रमण करने वालों ने पटवारी सरिता पर जानलेवा हमला किया। इसको लेकर राजस्व कर्मचारियों ने खेतड़ी थाने में विभिन्न धाराओं में मामला भी दर्ज करवाया था, लेकिन अभी तक राजकार्य में बाधा करने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है और जानलेवा हमला करने के आरोपियों की अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। राजस्व कर्मचारियों के साथ हुई घटना से कर्मचारियों में रोष है।

इस संबंध में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय व पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन दिया गया है। राजस्व कर्मचारियों ने प्रशासन व पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पांच दिन में कर्मचारियों पर हमला करने वाले अतिक्रमणकारीयों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो समस्त राजस्व कर्मचारी सामूहिक रूप से संपूर्ण कार्य का बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर पटवारी अमित कुमार, विकास मीणा, पप्पू सैनी, प्रिंस कुमार ,मदनलाल, रामस्वरूप, मदनलाल दोराता, सुखराम सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget