जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : जिला जेल में बनने जा रहे पुस्तकालय कक्ष का भूमि पूजन 10 फरवरी दोपहर 12:15 बजे बगड़ दादू द्वारा के पीठाधीश्वर डॉक्टर अर्जुन दास महाराज के सानिध्य में पंडित संजू शर्मा के आचार्ययतत्व में संगीता-प्रदीप पाटोदिया, परिधि पाटोदिया सृष्टि अग्रवाल एवं अमित पाटोदिया द्वारा विधि विधान के साथ किया गया। विदित है कि पुस्तकालय कक्ष का निर्माण सुनील पाटोदिया वेलफेयर फाउंडेशन के सौजन्य से श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में किया जा रहा है।
इससे पूर्व 11:30 बजे से कैदियों को प्रवचन डॉक्टर अर्जुन दास महाराज द्वारा दिए गए एवं उन्हें हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड पाठ की पुस्तिका वितरित की गयी। महाराज ने कैदियों को प्रवचन देते हुए बताया कि पाटोदिया परिवार के सौजन्य से बनने जा रहे पुस्तकालय कक्ष में पुस्तके आप ही लोगों के खाली समय में पढ़ने एवं आत्ममंथन करने के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि आपको अपना समय का सदुपयोग करते हुए अच्छी पुस्तकें पढ़कर ध्यान करना होगा और यह प्रण करें कि भविष्य में ऐसा कोई अपराध नहीं करें जिससे उन्हें दोबारा से जेल आना पड़े।
इस अवसर पर श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान, श्रवण केजडीवाल, परमेश्वर हलवाई एवं सीए पवन केडिया द्वारा महाराज अर्जुन दास, दानदाता परिवार के श्रीमती संगीता-प्रदीप पाटोदिया, जेल अधीक्षक प्रमोद सिंह, जेलर ओमप्रकाश सोनगरा एवं डॉक्टर नरेंद्र सिंगोया का माल्यार्पण कर दुपट्टा औढाकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर श्री गोपाल गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, मंत्री नेमी अग्रवाल, लायंस क्लब झुंझुनू अध्यक्ष अमरनाथ जांगिड़, पूर्व अध्यक्ष किशन लाल जांगिड़, रीजन चेयरमैन नरेंद्र व्यास, अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष संपत चुड़ैलावाला, संजय नांगलिया, नीटू केडिया, लियो राहुल जांगिड़ एवं रोहित स्वामी सहित अन्य जन उपस्थित थे।