जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : शांति एवं अहिंसा विभाग राजस्थान सरकार के द्वारा जिला मुख्यालय के सेठ मोतीलाल कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे दो दिवसीय जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का गुरूवार को समापन हुआ, जिसमें जिले के शहरी क्षेत्र के प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। शिविर के समापन समारोह में राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष (राज्य मंत्री) डॉ. शंकर यादव, शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक डॉ. मनीष कुमार शर्मा, वृद्वा सेवा ग्राम आश्रम के प्रतिनिधि मनोज ठाकरे, गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक धर्मवीर कटेवा, सह संयोजक मुरारी सैनी, जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में आऎ राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष डॉ शंकर यादव ने गांधी का दर्शन व विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हम लोग बहुत खुश किस्मत हैं कि हम गांधी के देश में पैदा हुए हैं। आज भी पूरे विश्व में गांधी की सबसे अधिक प्रतिमाएं हैं जिनके आगे संपूर्ण विश्व नतमस्तक होता है। उन्होंने बताया कि गांधीजी वह शख्सियत थी जिसने शांति अहिंसा के मार्ग पर चलकर भारत को ब्रिटिश साम्राज्य से आजाद करवाया था।
शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक डॉ. मनीष कुमार शर्मा ने अपने व्याख्यान में प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि वे गांधी के इतिहास को पढ़े और अपने जीवन में उतारे। उन्होंने बताया कि मजबूरी का नाम महात्मा गांधी नहीं है, बल्कि मजबूती का नाम महात्मा गांधी है। इस दौरान उन्होंने बताया कि राजस्थान ऎसा पहला राज्य है, जिसमें शांति एवं अहिसां निदेशालय का गठन किया गया है, जिसके अतर्गत जिला स्तर पर शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ व गांधी दर्शन समिति का गठन किया गया है। आने वाले समय में ब्लॉक स्तर पर भी गांधी दर्शन समिति का गठन किया जाएगा।
अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि गांधी के अहिंसा का सिद्धांत वर्तमान समाज में भी प्रासंगिक है। उन्होंने दो दिवसों में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित की गई गतिविधियों एवं गांधी विचारों के बारें में अवगत करवाया। जिला गांधी दर्शन समिति के संयोजक धर्मवीर कटेवा ने सभी प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत करते हुए गांधीजी के योगदान व इस दो दिवसीय प्रशिक्षण की महता पर अपने विचार व्यक्त किए। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने गांधी के विचारों को अपने जीवन में उतारने एवं गांधी के ऊपर लिखी पुस्तकों को पढ़ने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर वृ़़़द्धा सेवाग्राम आश्रम के प्रतिनिधि मनोज ठाकरे के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को दैनिक जीवन में आहार-विहार, विचार एवं खानपान मे भी गांधीवादी सिद्धांतों को अपनाने हेतु प्रेरित किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार डांगी ने राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जा रही चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर अपने विचार प्रकट किए तथा इस योजना के फायदे बताए। गांधी दर्शन समिति के सह संयोजक मुरारी सैनी ने अपने समापन भाषण में बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर से गांधी के विचारों को आमजन तक पहुंचाया गया। उन्होंने जिला प्रशासन के सहयोग पर धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव नौला के द्वारा गांधी जीवन दर्शन पुस्तक का भी वितरण करवाया गया। इससे पहले सुबह स्काउट एंड गाइड के द्वारा रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिथियों की और से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग झुंझुनू की और से लगाई गई राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की फोटो प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और इस प्रदर्शनी को आमजन के लिए उपयोगी बताया। प्रदर्शनी स्थल पर सुजस ऎप के संबंध में लगाई गई स्टेंडी भी लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र रही।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मो. अशफाक, आईसीडीएस के उप निदेशक विजेन्द्र सिंह राठौड़, जिला रसद अधिकारी कपिल झाझडिया, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनियां, स्काउट गाईड के सीओ महेश कालावत, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी विकास चाहर सहित बड़ी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारी व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। मंच का संचालन एडीईओ उम्मेद सिंह महला ने किया।