झुंझुनूं-खेतड़ी : मोड़की में उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण:प्रधान बोलीं- चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर प्रबंधन में जुटी है सरकार

झुंझुनूं-खेतड़ी(मोडकी) : खेतड़ी उपखंड के मोडकी में गुरुवार को उप स्वास्थ्य केंद्र व पेयजल टंकी का लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान मनीषा गुर्जर, विशिष्ट अतिथि खेतड़ी पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, देवता सरपंच रघुवीर कसाना थे, जबकि अध्यक्षता सरपंच जितेंद्र कुमार ने की।

कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने मोड़की में बनाए गए उप स्वास्थ्य केंद्र व पेयजल टंकी का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान मनीषा गुर्जर ने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत बड़ा सबक मिला है, जिसको लेकर अब सरकार चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर प्रबंधन बनाने में जुटी हुई है।

सरकार की ओर से प्रत्येक पंचायत स्तर पर उप स्वास्थ्य केंद्रों को स्थापित किया जा रहा है। वहीं केंद्र सरकार की ओर से अतिरिक्त बजट जारी कर चिकित्सा के क्षेत्र में शिक्षा सुविधाएं बढ़ाने का काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पूरे विश्व में कोरोना काल में भारत का परचम लहराया है, जहां उन्होंने बेहतर प्रबंधन कर दूसरे देशों को भी भारत की तरह मजबूत बनने का अवसर दिया है।

प्रधान मनीषा गुर्जर ने कहा कि गांव में पेयजल की समस्या को देखते हुए प्रधान कोटे से पेयजल की टंकियां व बोरवेल बनवाए जा रहे है तथा आमजन के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने को लेकर कार्य किया जा रहा है। खेतड़ी का पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां के लोगों के सामने पेयजल की सबसे बड़ी समस्या थी।

पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ने समाज में शिक्षा के प्रति जागृति के लिए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास के कार्यों के लिए कोई कमी नहीं रखी जाएगी तथा प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ग्रामीण महिलाओं द्वारा फूल माला व चुन्नड़ी ओढ़ाकर प्रधान मनीषा गुर्जर व पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर का सम्मान किया।

इस मौके पर भाताराम, रामकुमार, प्रकाश चंद, झाबरमल खटाना, विनोद, बिरजू खटाना, जगदीश कसाना, डॉ. मोहर सिंह, चुनीलाल देवता, मुकेश उप सरपंच, बाबूलाल अनिल, बुग्लाराम, अनिल, हरिराम सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget