झुंझुनूं-सूरजगढ़ : 5 अवैध देशी कट्टे व जिंदा कारतुस सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-सूरजगढ़ : झुंझुनूं की जिला स्पेशल टीम व सूरजगढ़ पुलिस ने तीन अलग अलग जगह कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 5 अवैध देशी कट्टे व एक जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने सूरजगढ़ थाना के दोबड़ा निवासी आकाश उर्फ शूटर , चिड़ावा थाना क्षेत्र के बारी का बास निवासी मुकेश बराला तथा झुंझुनूं सदर थाना क्षेत्र के अजाड़ी कलां निवासी सचिन चौधरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आकाश उर्फ शूटर से 3 देशी कट्टे व एक जिंदा कारतूस तथा मुकेश बराला व सचिन चौधरी से एक एक देशी कट्टा बरामद किया है। आकाश व मुकेश बराला आदतन अपराधी हैं। दोनों जयपुर हरियाणा सहित अलग अलग थानों में एक दर्जन मामले दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा जिला झुन्झुनूं ने बताया कि डॉ. तेजपाल सिंह अति. पुलिस अधीक्षक सुरेश शर्मा वृताधिकारी चिड़ावा के निकट सुपरवीजन में तथा रविन्द्र कुमार सूरजगढ़ व कल्याण सिंह सउनि, प्रभारी जिला स्पेशल टीम के नेतृत्व में मंत्रित टीमों द्वारा आज थाना क्षेत्र सूरजगढ़ में अवैध हथियारों के विरूद्ध कार्यवाही कर 5 अवैध देशी कट्टा या कारतूस आरोपी गिरफ्तार किये गये।

घटना का विवरण

आज 09.02.2023 को श शशिकान्त हैड कानि. 95 जिला स्पेशल टीम झुन्झुनूं दूरभाष रविन्द्र कुमार उनि थानाधिकारी सुरजगढ को ईतला दी की जरिये मुखबीर पता लगा है कि आपके इलाके में दोबडा गांव का रहने वाला आकाश उर्फ शुटर अपने गांव आया हुआ है। अपने गांव से कही ओर जा रहा है। उसके पास अवैध हथियार है। जिस पर रविन्द्र कुमार उनि थानाधिकारी सूरजगढ़ मय टीम। के साथ दोबड़ा की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर तलाश करता हुआ की जोहडी पहुंचा तो एक पिठू बैग कंधे पर लटकाये हुये जोहडी में बैठा दिखा जो बावर्दी पुलिस जाप्ता को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। जिस पर उक्त लड़के को घेरा देकर पकडा व उसका बैग चैक किया गया तो उसमे अवैध हथियार 03 देशी करते व जिंदा कारतूस मिले। जिस पर उक्त तीनो देशी कटटो व कारतुस को जप्त कर मुलजिम आकाश उर्फ शूटर पुत्र रामसिंह जाति नाई उम्र 21 साल निवासी दोबडा पुलिस थाना सुरजगढ़ को अपराध धारा 3/25 (6) आर्म्स एक्ट में गिरफतार किया गया।

मुखबीर खास ईतला मिली की सुरजगढ़ मोड चिडावा पर एक व्यक्ति मुकेश बराला निवासी बारी का बारा जिसके पास अवैध हथियार है। उसकी तलाशी ली जाये तो अवैध हथियार बरामद हो सकता है। जिस पर थाना सूरजगढ़ से भी कमल सिंह सउनि को मय टीम के रवाना किया गया तो सुरजगढ मोड पर मुकेश बराला मिला। जिसको पुलिस जाप्ता की मदद से पकड़ कर तलाशी ली गई तो उसके पास अवैध हथियार एक देशी कटटा मिला। जिसको जप्त किया जाकर मुलजिम मुकेश बराला पुत्र दयानन्द जाति जाट उम्र 37 साल निवासी बारी का बास पुलिस थाना चिदावा को अपराध धारा 3/25(6) आर्म्स एक्ट में गिरफतार किया गया।

मुखबीर खास इतला मिली की फरट चौराहा सूरजगढ पर एक लड़का जिसका नाम सचिन जो अजाडी कला का रहने वाला है। काले रंग का पजामा व आधी बाजु का कोट पहने खड़ा है। जिसके पास अवैध हथियार है। जिस पर थाना हाजा से डयुटी ऑफिसर हवासिंह सउनि को मय टीम के रवाना किया गया तो फरट चौराहे सुरजगढ़ पर सचिन मिला। जिसको पुलिस जाप्ता की मदद से पकड़ कर तलाशी ली गई तो उसके पास अवैध हथियार एक देशी कटटा मिला जिसको जप्त किया जाकर मुलजिम सचिन चौधरी पुत्र श्री विधाधर जाति जाट उम्र 21 साल निवासी अजाडी कलां पुलिस थाना सदर झुन्झुनू को अपराध धारा 3/25 (6) आर्म्स एक्ट में गिरफतार किया गया।

आकाश उर्फ शूटर के खिलाफ 9 मामले दर्ज

आरोपी आकाश उर्फ शूटर शातिर किस्म का अपराधी है। इसके खिलाफ हरियाणा, सूरजगढ़, जयपुर सहित अलग अलग थानों में मारपीट, जानलेवा, लूट के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आकाश की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी कर दी है। वहीं मुकेश के खिलाफ पिलानी, चिड़ावा, सूरजगढ, जयुपर सहित अलग अलग थानों में 10 के करीब मामले दर्ज हैं। कुछ मामलों में मुकेश को संदेह का लाभ देकर बरी भी किया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget