झुंझुनूं-सिंघाना(डूमौली खुर्द) : सिंघाना पंचायत समिति के डूमौली खुर्द के खेल मैदान में मे मंगलवार को तीन दिवसीय खेलकूद महाकुंभ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीताराम मास्टर, विशिष्ट अतिथि गंगाधर, रोहिताश डैला, महावीर, जयराम थे, जबकि अध्यक्षता युवा नेता नौरंग डांगी ने की।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने कबड्डी प्रतियोगिता का फीता काटकर विधिवत रूप से शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के संयोजक संदीप गुर्जर ने बताया कि युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने के लिए समाजसेवी नौरंग डांगी के द्वारा सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सिघाना ब्लॉक के डूमोली खुर्द मे कबड्डी, बीस फरवरी से सांवलोद में बॉलीवाल, एक मार्च से सिंघाना में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी नौरंग डांगी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अनेक प्रतिभाएं छुपी हुई है, लेकिन उनको तराश कर आगे लाने में महत्वपूर्ण भूमिका नहीं निभाई जाने से वह आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। युवाओं को खेलों के प्रति अग्रसर करने के लिए सरकार की ओर से महत्वपूर्ण कदम नहीं उठाए जाने के कारण युवा खेलों से दूर होते जा रहे हैं। युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक कर खेलों की मुख्य धारणा में जोड़ना होगा। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिए।
डूमौली मे शुरू हुई कबड्डी प्रतियोगिता का उद्वघाटन मैच मोई व घरडाना के बीच खेला गया। जिसमें मोई की टीम ने घरड़ना की टीम को 61-43 के अंतर से हराकर पहला मैच अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच डूमोली व मुरादपुर के बीच खेला गया, जिसमें डूमौली की टीम ने 58-12 के बड़े अंतर से हराकर दूसरे मैच जीत लिया।
कबड्डी प्रतियोगिता में 31 टीमें ने भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक से दो-दो टीमों का चयन किया जाएगा। क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबॉल की विजेता और उपविजेता टीमों को नकद पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर मैच रेफरी, ओम प्रकाश, मनोज कुमार, राहुल बोहरा, रतिराम, धर्मपाल, राजवीर, वीरेंद्र पीटीआई, होशियार सिंह, वीर सिंह, राजू सिंह, महावीर ठेकेदार, मुकेश, रामनिवास, विक्रम सहित अनेक लोग मौजूद थे।