जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : झुंझुनू प्रगति संघ मुंबई द्वारा संचालित चूणा चौक रानी सती रोड स्थित आदर्श बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल झुंझुनू ने 3 फरवरी को नवलगढ़ में शेखावाटी उत्सव समिति, जिला प्रशासन एवं राजस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शेखावाटी उत्सव 2023 में बैंड वादन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया एवं इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय निदेशिका डॉ अंशु लीला ने बताया कि मोरारका फाउंडेशन की तरफ से आयोजित 26 वें शेखावाटी उत्सव 2023 में सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 35 बच्चों ने बैंड वादन प्रतियोगिता में भाग लिया तथा अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देकर इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय को पुरस्कार स्वरूप ₹5100 नगद, प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र दिया गया। उन्होंने बताया कि पिछले कई सालों से विद्यालय इस उत्सव में भाग लेता आ रहा है और यह खुशी की बात है कि हर बार विद्यालय अपना स्थान प्रतियोगिता में बनाता रहा है। बच्चों की इस सफलता पर विद्यालय सचिव परमेश्वर लाल हलवाई ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए टीम प्रभारी एवं बच्चों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आगे भी विद्यार्थी इसी तरह अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देते रहेंगे ऐसी मेरी आशा है।
टीम प्रभारी के रूप में बच्चों के साथ गए बैंड टीचर संपत, अनिल गौड़, राकेश सुरोलिया, शिल्पा शर्मा को भी विद्यालय निदेशक डॉ अंशु लीला ने धन्यवाद दिया। विद्यालय प्राचार्य अनीता मंहमिया एवं समस्त विद्यालय स्टाफ ने बच्चों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।