झुंझुनूं : जेजेटी यूनिवर्सिटी में कम्यूनिटी रेडियो का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक ने किया

झुंझुनूं : श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला विश्वविद्यालय में गुरुवार को रेडियो जेजेटी 90.4” का शुभारंभ मुख्य अतिथि मृदुल कच्छावा जिला पुलिस अधीक्षक के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेजेटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टीबड़े वाला ने की। झुंझुनू के पुलिस जेजेटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टीबड़ेवाला, इं .बीके टीबड़ेवाला ने मुख्य अतिथि कच्छावा को साफा पहनाकर व गऊमाता की मूर्ति भेंट कर उनका स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक कच्छावा ने कहा कि श्री जेजेटी विश्वविद्यालय के शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे। कार्य के साथ इस कम्यूनिटी रेडियो का संचालन निश्चय ही यहाँ की क्षेत्रीय जनता के लिए उपयोगी साबित होगा। क्योंकि कम्यूनिटी रेडियो का मकसद ही क्षेत्रीय निवासियों में अपने प्रोग्राम के प्रसारण के माध्यम से जागरूक और शिक्षित करना है।

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने रेडियो जेजेटी 90.4 मेगाहर्ट्ज द्वारा सामाजिक उत्थान के प्रयास के लिए याद आता है। विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ विनोद टीबड़ेवाला की सराहना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। चेयरपर्सन डॉ विनोद टीबड़ेवाला ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि समाज के उत्थान के लिए उनका प्रयास सदैव जारी रहेगा। इसके उपरान्त श्री जेजेटी विश्वविद्यालय के जर्नलिज्म एवं मास कॉम के विभागाध्यक्ष अरूण पाण्डेय और असिस्टेंट हेड सुप्रिया रानी ने मृदुल कच्छावा के द्वारा रेडियो के प्रसारण का शुभारंभ करवाया।

इस अवसर पर श्री जेजेटी विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट, रजिस्ट्रार डॉ मधु गुप्ता, डॉ अंजू सिंह, डॉ अमन गुप्ता, डॉ अजीत कसवां, डॉ एकराम कुरैशी, डॉ राम दर्शन फोगाट, पीआरओ रामनिवास सोनी, विश्वविद्यालय के सारे फैकल्टी मेंबर्स, सहित डॉ दिलीप मोदी, डॉ रवि शर्मा, कुछ पंचायत के सरपंच सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहें। समारोह का संचालन डॉ नाजिया हुसैन, डॉ अनंता , डॉ अंजना, द्वारा किया गया प्रसारण हर दिन सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक होगा।

63°F
Weather Data Source: St. Louis weather hourly tomorrow
Light
Dark