झुंझुनूं-बीबासर : तीसरे दिन 29 जनवरी को गिडानिया ब्लाक से हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा का शुभारंभ

झुंझुनूं-बीबासर : तीसरे दिन 29 जनवरी को गिडानिया ब्लाक से हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा का शुभारंभ गुलाब गिरी महाराज के आशीर्वाद से कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुमेर सिंह के नेतृत्व में मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला के सानिध्य में सुबह 10:15 बजे किया गया।

हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा में परिवहन मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला, प्रधान पुष्पा चाहर, पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस महेंद्र सिंह झाझडिया, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुमेर सिंह, झुंझुनूं ब्लाक अध्यक्ष अजमत अली, कांग्रेस सेवादल ब्लाॅक अध्यक्ष सुनील महला चिडासन, महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव बीमला बेनीवाल, बाकरा सरपंच राजेंद्र चाहर, युवा कांग्रेस नेता संतोष सैनी, राजकुमार डांगी, पूर्व सरपंच सुदेश स्योराण, रमेश कुलहरि, रोहिताश्व कुलहरि, वरिष्ठ पार्षद रामनारायण कुमावत, अब्दुल अगवान, सहित अनेक कांग्रेस नेता और जनप्रतिनिधि ग्रामीणों एवं महिलाओं ने घर-घर जाकर पम्पलेट एवं सामग्री वितरित करते हुए पैदल यात्रा की और गांव वालों ने भव्य स्वागत करते हुए भरपूर समर्थन दिया ।

बीबासर गांव के सभी वार्डों में पैदल यात्रा कर हाथ से हाथ जोड़ों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की गई और नफरत को मिटाने के लिए हाथ से हाथ जोड़ने का आह्वान किया गया। इसके बाद यह यात्रा कुलहरि का बास में प्रवेश करते हुए शिशिया गांव में पहुंची। गांव के ग्रामीणों ने हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा का भव्य स्वागत किया और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आम सभा संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री ओला ने संबोधित करते हुए कहा कि हाथ से हाथ जोड़ों अभियान के तहत राहुल गांधी द्वारा देश के नाम दिए गए एकता और भाईचारे के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है और नफरत को मिटाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान पुष्पा चाहर ने की विशिष्ट अतिथि पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह झाझडिया, ब्लाक अध्यक्ष सुमेर सिंह, झुंझुनूं ब्लाक अध्यक्ष अजमत अली कांग्रेस सेवादल ब्लाॅक अध्यक्ष सुनील महला बिमला बेनीवाल भामाशाह कुलदीप झाझडिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि रहे। इस सभा में शिशिया गांव के ग्रामीणों एवं महिलाओं के अलावा बीबासर, मिश्रपुरा, बाकरा, दोरादास सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget