जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-सीकर-चूरू : बेंगलुरु में आयोजित एक दिवसीय प्रवासी सम्मेलन में भाग लेने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया, प्रदेश उपाध्यक्ष माधुराम चौधरी आज बेंगलुरु पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर प्रवासी राजस्थानियों ने भव्य स्वागत किया। स्वागत समारोह के बाद होटल आदर्श में उद्यमियों के साथ अल्पाहार किया। इसके बाद भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शेखावाटी संभाग प्रभारी मीडिया प्रदेश संयोजक ने बताया की हरियाणा भवन में प्रधानमंत्री की ओर से चल रहे मन की बात कार्यक्रम में भाग लिया।
हरियाणा भवन में उद्यमियों से किया संवाद
प्रदेशाध्यक्ष पुनिया ने हरियाणा भवन में रिसर्जट राजस्थान के तहत गेट वे टू योर बिजनेस कार्यक्रम में उद्योगपतियों से संवाद किया। कार्यक्रम में दिनेश मालपानी ने राजस्थान में उद्योग की संभावनाओं को लेकर पीपीटी प्रेजेंटेशन दिया। इस अवसर सीरियल टेक्नोलोजी एंटरप्रेन्योर और विक्सर के सीईओ सुनील माहेश्वरी ने डॉक्टर सतीश पूनिया के जीवन से जुड़ी बातों को लेकर एक इंटरव्यू किया। रिसर्जन राजस्थान के कार्यक्रम संयोजक अमित माहेश्वरी ने प्रदेशाध्यक्ष डॉ पुनिया के जीवन परिचय को विस्तार से बताया। इसके बाद जितेंद्र कुमावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
बेंगलुरु के जीतो ग्रुप से परिचर्चा
बेंगलुरु के जाने माने उद्यमी तेजराज गोलेछा परिवार के घर क्षेत्र के जीतो ग्रुप के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों से चर्चा हुई। इस अवसर पर करीब 50 से ज्यादा उद्यमियों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। पुनिया ने उद्यमियो को संबोधित करते हुए कहा की यहां आकर लगा कि जीतो ग्रुप कोई संगठन नहीं एक समुदाय नजर आ रहा है और जब इसके कार्यों के बारे पता चला तो बहुत खुशी हुई। उद्योगपतियों के सुझाव से ही प्रदेश में अच्छा वातावरण बनता है। राजस्थान में संभावनाएं खूब है। राजस्थान को फिर से खड़ा करने की जरूरत है। सहयोग, सलाह और सुझाव से राजस्थान के सपनों को साकार किया जा सकता है। इसके बाद प्रवासी प्रकोष्ठ के राजू अग्रवाल मंगोडीवाला ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर शिक्षाविद्द चेनराज, जीतो अध्यक्ष नॉर्थ जोन इंद्रचंद बोहरा, जीतो अध्यक्ष साउथ जोन दिनेश बोहरा, नरेश नबजिया, दिलीप कोठारी व सज्जन राज मेहता मौजूद रहे।
शंग्री-ला होटल में हुआ प्रवासी संवाद
प्रवासी सम्मेलन तीसरे सत्र में शंग्री-ला होटल में प्रवासी संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमे राजस्थान व कर्नाटक प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी, प्रवासी प्रकोष्ठ के संयोजक राजू अग्रवाल मंगोडीवाला, कर्नाटक संगठन मंत्री जीवी राजेश, बेंगलुरू साउथ सांसद तेजस्वी सूर्या, राज्यसभा सांसद लहर सिंह ने संबोधित किया। प्रवासी संवाद को संबोधित करते प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा की कर्म और जन्म भूमि दोनो के लिए आपका कर्तव्य है। पहले अपनी कर्मभूमि कर्नाटक में चुनाव में अपनी सहभागिता निभाए बाद में जन्मभूमि के लिए। इसके बाद प्रवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजू अग्रवाल मंगोड़ीवाला संबोधित करते हुए कहा है कि आगामी दिनों में प्रवासियों के लिए एक हेल्पलाइन बनाई जाएगी ताकि प्रवासियों को अपनी अपनी कर्म भूमि पर किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साउथ बेंगलुरु के सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा है कि राजस्थानी समाज का राजनीति में बहुत बड़ा योगदान है। मेरा राजनीतिक जीवन राजस्थानी समाज के पीछे चल रहा है। राजस्थानी समाज समाज सेवा में अग्रणी है। जब भी जरूरत पड़ी तन मन धन से साथ देता है। कार्यक्रम के अंत में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा की पक्ष में मतदान के लिए प्रवासियों को एकजुट होना पड़ेगा। वही राजस्थान में भी भारी सीटों से भाजपा सरकार बनाएगी। पीएम मोदी जी की नीतियों से पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी मोदी जी ने जो कहा है वह किया है चाहे।
राम मंदिर का मुद्दा हो चाहे कश्मीर में 370 धारा हटाने की बातें हो। इसके बाद राजस्थानी समाज ने पुनिया का भव्य स्वागत किया। मंच का संचालन सचिन पांडिया ने किया। इस अवसर पर प्रवासी प्रकोष्ठ के सह संयोजक तेजराज सोलंकी, ओसीबी प्रकोष्ठ के पाली जिला अध्यक्ष हेमन्त चौधरी, सुरेश पारीक मेडास, बेंगलुरु चैप्टर के अध्यक्ष रमेश पटेल मौजूद रहे।