झुंझुनूं-खेतड़ी : यूनिवर्सिटी की बेवसाइट सर्वर डाउन होने से स्टूडेंट परेशान:एग्जाम फॉर्म भरने में हो रही परेशानी, लास्ट डेट बढ़ाने की मांग

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के स्वामी विवेकानंद गवर्नमेंट कॉलेज में छात्रों ने सोमवार को प्राचार्य को ज्ञापन देकर परीक्षा फॉर्म की लास्ट डेट बढ़ाने की मांग रखी है। प्राचार्य महिपाल सिंह को शेखावाटी यूनिवर्सिटी के कुलपति के नाम दिए ज्ञापन में स्टूडेंट्स ने बताया कि इस समय यूनिवर्सिटी की विभिन्न संकायों की मुख्य परीक्षा के फॉर्म ऑनलाइन भरवाए जा रहे है, जिसकी लास्ट डेट 31 जनवरी रखी गई है, लेकिन विश्वविद्यालय की साइट नहीं चलने के कारण बहुत से स्टूडेंट्स अभी तक फॉर्म भी नहीं भर पाए है।

पोर्टल की गति कम होने के चलते छात्रों को फॉर्म भरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्टूडेंट्स ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले स्टूडेंट्स को फॉर्म जमा करवाने में सबसे बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है। यदि मैन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई गई, तो हजारों छात्र परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह जाएंगे।

यूनिवर्सिटी की फॉर्म जमा होने की साइट का सही तरीके से संचालन नहीं होने के कारण कॉलेज के छात्र घंटों लाइन में खड़े है। इसके बावजूद भी उनके फॉर्म सही तरीके से जमा नहीं हो पा रहे हैं। मैन परीक्षा फॉर्म की अंतिम तिथि नजदीक होने के कारण कॉलेज के छात्र काफी चिंतित हो रहे है तथा फॉर्म जमा करवाने को लेकर काफी मशक्कत की जा रही है।

इस दौरान स्टूडेंट्स ने परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाए जाने की मांग की है, ताकि स्टूडेंट्स मुख्य परीक्षा से वंचित न रहे। इस दौरान प्राचार्य महिपाल सिंह ने जल्द ही शेखावाटी यूनिवर्सिटी के कुलपति को पत्र भेजकर लास्ट डेट बढ़ाने का आश्वासन दिया है।

इस मौके पर राहुल सोनी, दिनेश कुमार, भवानी सिंह, सुनील गुर्जर, अशोक कुमार, निहाल सिंह, सचिन कुमार, नितिन सिंह, अशोक गुर्जर, अमन कुमार, मोनू वर्मा, मोनिका, महिपाल, सपना, विकास सहित अनेक छात्र मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget