झुंझुनूं : प्रवासी बंधुओं ने की श्री गोपाल गौशाला में आकर गौसेवा की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : श्री लावरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के अवसर पर पधारे प्रवासी बंधुओं ने रविवार प्रातः 11:00 श्री गोपाल गौशाला आकर अपने हाथों से गौ सेवा की। सभी ने गौशाला परिसर का अवलोकन किया। प्रवासी बंधुओं ने गोवंश को गेहूं के आटे से बनी रोटियां, गुड एवं हरि चरि खिलाई। गौशाला व्यवस्थाओं को देखकर सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की। सूरत प्रवासी संजय जालान ने कहा कि वह हमेशा से ही गौ भक्त रहे हैं, गौ माता की वजह से ही वे आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह गौ माता को अपने सभी व्यापार-व्यवसाय में पार्टनर बनाते हैं एवं उनकी बदौलत जो भी अंशदान गौ माता का होता है वह गौ सेवा में समर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टनर को जो पैसा देते हैं वह ले जाता है परंतु गौ माता का पैसा गौ माता को देने के बावजूद भी गौमाता मेरा खुद का नाम ही करवाती है। नमन है ऐसे सच्चे गौ भक्त संजय जालान को।

सभी प्रवासी बंधुओं का श्री गोपाल गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, कोषाध्यक्ष राजकुमार तुलस्यान, नारायण प्रसाद जालान, डॉक्टर डीएन तुलस्यान, निर्मल शाह, आनन्द टीबडा, विपीन राणा सरिया, अंजनी जालान एवं अरुण जालान इत्यादि ने दुपट्टा औढाकर माल्यार्पण के साथ गौ माता का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया।

इस अवसर पर प्रवासी बंधुओं में संजय जालान सूरत, प्रदीप जालान, रमाकांत जालान, देवेंद्र जालान, नितीन जालान, अनुप पोद्दार, नितेश अग्रवाल, पवन जिंदल, विकास सराफ, दिनेश चौधरी, प्रकाश बिंदल, प्रमोद अग्रवाल जयपुर एवं प्रदीप लोहारु का मुंबई सहित अन्य जन उपस्थित थे।

29 Mar
68°F
30 Mar
67°F
31 Mar
58°F
1 Apr
52°F
2 Apr
73°F
3 Apr
75°F
4 Apr
68°F
29 Mar
68°F
30 Mar
67°F
31 Mar
58°F
1 Apr
52°F
2 Apr
73°F
3 Apr
75°F
4 Apr
68°F
Weather Data Source: weather in Kentucky
Light
Dark