झुंझुनूं-इन्डाली : इन्डाली हेजमपुरा गौशाला के निर्माण, विकास व संवर्धन हेतु राजेंद्र भाम्बू ने दिए पाँच लाख रुपए

झुंझुनूं-इन्डाली : आज अग्रसेन स्थिति निज निवास पर बड़ी संख्या में इंडाली ग्राम के गणमान्य लोग, युवा साथी पधारे। इन्डाली गांव में विगत दिनों आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता की सफलता के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में किसी भी तरह के राजनैतिक व सामाजिक कार्य में सहयोग हेतु आश्वस्त किया।

इस अवसर ग्राम वासियों की मांग पर इंडाली हेजमपुरा गौशाला के निर्माण ,विकास व संवर्धन हेतु भाजपा नेता राजेंद्र भाम्बू ने (पांच लाख) ₹500000 का सहयोग देते हुए कहा कि गाय हमारे भारत की सांस्कृतिक परंपरा की वरदाई धरोहर है , जिसकी सेवा और संवर्धन का अवसर मिलना बड़े सौभाग्य की बात है।

इस अवसर पर महावीर प्रसाद भालोठिया, जगदीश प्रसाद कड़वासरा, मामराज सिंह सिहाग, भालाराम मान, अमित कुमार गिल, संतोष सिंह शेखावत, डॉ अरविंद भालोठिया, जगदीश प्रसाद देग, बने सिंह शेखावत, जगमाल सिहाग, महावीर प्रसाद शर्मा, राजवीर बुडानिया, बंशीधर मीणा, शमशेर सिंह मेघवाल, प्रताप सिंह सिहाग, राजवीर सिंह, रामकुमार मिस्त्री, रामकरण लांबा, करणी बुडानिया, धर्मेंद्र जांगिड़, सूबेदार मेजर अमर सिंह बुडानिया, किशोरी लाल भगत, लाल सिंह शेखावत सहित इंडाली व हेजमपुरा के गणमान्य लोग व युवा साथी बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

Web sitesi için Hava Tahmini widget