झुंझुनूं-चिड़ावा : शेखावाटी के अमर सेनानी बाबा बूंटीराम की गोल्डन जुबली पुण्यतिथि पर किसान सम्मेलन का आयोजन ।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-चिड़ावा : चिड़ावा शेखावाटी के किसानों के मसीहा, साम्राज्यवादी शासकों व सामंतवादी व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई के अग्रणी योद्धा, स्वतन्त्रता संग्राम के अमर सेनानी, शोषित, दलित व पिड़ित समाज के हितों की आवाज बुलंद करने वाले महान समाज सुधारक बाबा बूंटीराम की पुण्यतिथि पर 30 जनवरी 2023 उनके शहीदी दिवस पर हर साल की भांति इस साल भी विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । विदित हो इस किसान सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में किसान नेता पूर्व उपप्रधानमंत्री चोधरी देवीलाल, पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला व नाथूराम मिर्धा जैसे दिग्गज सम्मेलन की शोभा बढ़ा चुके हैं । इस सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए बूंटीराम जनकल्याण संस्थान के सचिव धीरेन्द्र चौधरी ने एक बयान में बताया कि इस किसान सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह व विशिष्ट अतिथियो में सांसद झुंझुनूं नरेंद्र खींचड़, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व विधायक व मंत्री सुंदरलाल, पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनीया, खेतड़ी पंचायत समिति प्रधान मनीषा गूर्जर के रूप में किसान हित रक्षक को श्रध्दाजंलि अर्पित करेंगे भाजपा नेता महेश बसावतिया ने बताया कि इस ऐतिहासिक किसान सम्मेलन में मा विजय सिंह एंड पार्टी द्वारा भजन गायन व एकल ग्रामीण फुटबाल प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। इस फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता को क्रमशः 15000 रुपए व 7100 रुपये की ईनाम राशि प्रदान की जायेगी ।

Web sitesi için Hava Tahmini widget