झुंझुनूं : बाल व्यास कथावाचक श्रीकांत शर्मा का ब्राह्मण समाज ने किया अभिनंदन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : लावरेश्वर मंदिर ट्रस्ट द्वारा चौथमल गोयनका के नोहरे में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में ब्राह्मण समाज झुँझुनू द्वारा कथावाचक बाल व्यास श्रीकांत शर्मा का माला, साफा, दुपट्टा पहना प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया। समाज के प्रदेश मंत्री उमाशंकर महमिया, सर्व ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने बताया कि यह अभिनंदन उनके द्वारा गुढ़ा ग्राम में गौशाला के माध्यम से गौ सेवा करने, गरीब असहाय कन्याओं की शादी में योगदान एवं ब्राह्मण समाज को समय-समय पर मार्गदर्शन करने के उपलक्ष में किया गया। महमिया व कमल कान्त शर्मा ने बताया कि कथावाचक श्रीकान्त प्रति दिन एक गाय को बूचड खाने से ख़रीद कर गौशाला लाते है। गौ हत्या को रोकने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है जो अतुलनीय पुण्य कार्य है।

इस अवसर पर समाज के रामगोपाल महमिया, पवन पांडे,, एडवोकेट कमल शर्मा,, छाजु चौमाल, विकास पुरोहित , प्रमोद चोटिया,पंकज पारिक सहित समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget