झुंझुनूं : एम.डी चोपदार ने संभाला राजस्थान मदरसा बोर्ड के चैयरमेन का पद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

झुंझुनूं : जयपुर स्थित शिक्षा संकुल परिसर स्थित मदरसा बोर्ड भवन में मदरसा बोर्ड के चेयरमेन एम.डी चोपदार ने आज कार्यभार ग्रहण किया। सैकड़ो की तादात में अपने समर्थकों जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ कार्यभार संभाला। मीडिया को सम्बोधित करते हुए उन्होने सर्वप्रथम राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत साहब का आभार व्यक्त किया। उन्होने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री मदरसा बोर्ड की समस्याओं को अच्छी तरह जानते है। इस बजट में मदरसा बोर्ड के लिए अच्छा ही होगा। उन्होने मदरसों को कम्प्यूटराईज कर मदरसों को नवीनीकरण कर आधुनिक शिक्षा देने पर जोर दिया। इसी क्रम में अपने कार्यालय में समस्त स्टाॅफ से मदरसा बोर्ड की कार्यशैली पर विस्तार से चर्चा की।

इस कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम में जमील अहमद कुरैशी निदेशक, अल्पसंख्यक विभाग, सैयद मुकर्रम शाह सचिव, राजस्थान मदरसा बोर्ड एवं जावेद खान निजी सचिव, माननीय मंत्री महोदय, अल्पसंख्यक मामलात विभाग एवं विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी साथ में फिल्म स्टार सलीम दीवान, पूर्व जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन, झुन्झुनू नगर परिषद के पूर्व सभापति खालिद हुसैन, शाहिन खान, अयुब नागरा, राजा नागरा, डाॅ अनीस नागरा, मतलूब खा चायल, रियाज फारूकी, मकबूल चेजारा, आजम राठौड़, कैलाश सुरा, प्रवीण कृष्णियां, मोहम्मद अली खोखर, पार्षद शरीफ मनिहार एवं कुलदीप सिंह भाटी सहित सैकड़ो की संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे।

16°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark