झुंझुनूं-खेतड़ी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पर चर्चा में स्कूली बच्चों ने लिया भाग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विकाश पारिक 

झुंझुनूं-खेतड़ी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह 11:00 बजे से ऑनलाइन स्कूली बच्चों के साथ परीक्षा पर चर्चा की। सेंट्रल अकैडमी नंबर 2 स्कूल में कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों ने परीक्षा पर चर्चा में ऑनलाइन भाग लिया। प्रधानाचार्य अमिता वत्स ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कूली बच्चों के साथ ऑनलाइन परीक्षा पर चर्चा की जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों को सफलता का मंत्र दिया और अभिभावाकों को भी जरूरी सलाह दी। उन्होंने परिवारों को अपने बच्चों से उम्मीदें होना स्वाभाविक बताया लेकिन अगर यह सिर्फ सामाजिक स्थिति बनाए रखने के लिए है, तो यह खतरनाक हो जाता है।

उन्होंने कहा कि सिर्फ परीक्षा के लिए नहीं वैसे भी जीवन में हमे समय के प्रबंधन के प्रति जागरूक रहना चाहिए। काम का ढेर इसलिए हो जाता है क्योंकि समय पर उसे नहीं किया। काम करने की कभी थकान नहीं होती, काम करने से संतोष होता है। काम ना करने से थकान होती है कि इतना काम बचा है। ‘परीक्षा पे चर्चा’ के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि क्या आपने कभी अपनी मां के समय प्रबंधन कौशल को देखा है। एक मां अपने द्वारा किए जाने वाले अपार कार्यों से कभी भी बोझिल महसूस नहीं करती है। अगर आप अपनी मां को ध्यान से देखेंगे, तो आप समझ पाएंगे कि अपने समय का अच्छे से प्रबंधन कैसे किया जाता है। इस दौरान स्कूली बच्चों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनकर अपने जीवन में अपनाने का निर्णय लिया।

16°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark