जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विकाश पारिक
झुंझुनूं-खेतड़ी : श्री सनातन धर्म समिति के सौजंय से गुरूवार को बसंत पंचमी के अवसर पर सनातन धर्म मंदिर का स्थापना दिवस मनाया गया। समिति अध्यक्ष के सीमाचलम, गुणवंती सीमाचलम, महामंत्री श्यामसिंह चौहान की मुख्य यजमानी में पंड़ित सुमन तिवाड़ी ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना की। प्रचारमंत्री रमेश कुमार ने बताया कि मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर गुरूवार सुबह दस बजे हवन का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर श्रद्धांलूओं ने हवन में आहुती देकर प्रसाद ग्रहण किया। इसी प्रकार सुभाष मार्केट स्थित सूर्य कुंड गायत्री मंदिर में भोजपुरी सांस्कृतिक समिति के सौजंय से बसंत पंचमी महोत्सव धुमधाम से मनाया गया। सुबह दस बजे मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर दोपहर साढे बारह बजे भंडारे का आयोजन किया गया।