झुंझुनूं-खेतड़ी : सिंघाना-जयपुर स्टेट हाईवे 13 पर बीच सड़क में गड्ढा होने से वाहन चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के बीच गड्ढा होने से आए दिन हादसे भी हो रहे हैं, लेकिन पीडब्लुडी विभाग व जलदाय विभाग एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल अपना पल्ला झाड़ रहे है।
टूटी सड़क को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं होने से आमजन को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। स्टेट हाईवे में पेयजल लाइन टूटने से गड्ढा बना हुआ है, लेकिन ना तो लाइन को ठीक किया जा रहा और ना ही गड्ढे को ठीक किया जा रहा है। सड़क में टूटी पेयजल लाइन को लेकर निकलने वाले पानी से बनवास के लोगों के सामने पेयजल की समस्या भी बन रही है तो पीडब्ल्यूडी व जलदाय विभाग इस समस्या को लेकर अनजान बने हुए हैं।
लीकेज से बह रहा लाखों लीटर पानी
जानकारी के अनुसार सिंघाना से जयपुर जाने वाले स्टेट हाईवे 13 पर बनवास के पास बीच सड़क में एक पेयजल की लाइन पिछले काफी दिनों से लीकेज हो रही है। पेयजल लाइन के पाइप टूट जाने से रोजाना उसमें से लाखों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है। सड़क पर रोजाना सप्लाई खोलने के दौरान बहने वाले पानी से सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसको लेकर वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आए दिन हो रहे हादसे
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क टूटी पेयजल लाइन की समस्या को लेकर कई बार जलदाय विभाग व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन दोनों विभागों के अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीच सड़क में टूटी पेयजल लाइन एक घुमावदार मोड़ के पास होने के कारण सड़क मे बना गड्ढा वाहन चालकों को दिखाई नहीं देता है। जिसके चलते वाहन टूटी सड़क के गड्ढे में गिरने से हादसे भी हो रहे हैं। करीब एक सप्ताह पहले भी एक गाडी का गड्ढे मे संतुलन बिगड़ गया जाने से गाड़ी असंतुलित होकर सामने से आ रही बाइक से टकरा गई थी। इस दौरान हुए हादसे में बाइक सवार एक महिला व पुरुष घायल हो गए थे।
शिकायतों के बाद भी समाधान नहीं
रोजाना सप्लाई के दौरान निकलने वाले पानी के कारण पूरी पेयजल सप्लाई नहीं होने से ग्रामीणों के सामने पेयजल का संकट भी बन रहा है, जिसको लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत भी कराया जा चुका है। बनवास के ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार अवगत कराने के बाद भी विभाग के अधिकारी नहीं रहे हैं।
पीडब्ल्यूडी एईएन अशोक यादव ने कहा कि पीएचईडी को लिखित में क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को सही करवाने के लिए अवगत करवा दिया गया है। पाइपलाइन ठीक नहीं करवाए जाने के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गई।
पीएचईडी एक्सईएन संपतलाल ने बताया कि वैसे तो क्षतिग्रस्त पाइपलाइन केसीसी प्रोजेक्ट की है, लेकिन आमजन की समस्या को देखते हुए कर्मचारियों को भेजकर उसे जल्द ही ठीक करवा दिया जाएगा।