झुंझुनूं : नेक्सा एवरग्रीन कंपनी से जुड़ी बड़ी खबर:निवेशकों के अरबों रुपए अटके

झुंझुनूं : 2018 में  गुजरात के धोलेरा में स्थित थी उसने फ्रॉड करके बहुत सारे लोगो के पैसे लेकर भागने की खबर इन्टरनेट पर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही है। आपको बता दे की नेक्सा एवरग्रीन कंपनी एक ऐसी कंपनी थी जो एक साथ पैसे लेकर हर मंगलवार को छोटी-छोटी राशी के रूप में वो पैसा वापस देती थी।

2018 में अहमदाबाद में एक छोटी सी ब्रांच से शुरू हुई ऐसी कम्पनी जो 2-3 सालों में ही देश के कई राज्यों में भरोसेमंद और विस्वसनीय कम्पनी बन गयी | हालांकि इस कम्पनी के अलग-अलग राज्यों और जिलो में 30 के लगभग कार्यालय भी स्थापित है | यह कम्पनी गुजरात राज्य के धोलेरा में एक बहुत बड़ी सिटी का निर्माण कर रही थी। यह एक प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी है और इस कम्पनी का CIN नंबर U70109GJ2021PTC122089 है। यह कम्पनी देश के लोगो से पहले इन्वेस्ट के नाम पर पैसे लेती थी और फिर उनको डबल करने का वादा करती थी।

Nexa Evergreen Fraud Dholera

धोलेरा में काम कर रही नेक्सा एवरग्रीन कम्पनी देश के लोगों के कई हजारों करोड़ रूपये लेकर अब फरार हो गयी है। इस कम्पनी ने लोगों को कुछ ही महीनो में लगाये हुए रूपये को डबल करने का झांसा देकर बहुत बड़ी धोखाधड़ी की है। इस कम्पनी में राजस्थान राज्य के लगभग 1200 करोड़ रूपये लोगों ने जमा कर दिए लेकिन लोग, यह कम्पनी फ़ैल होने के बाद अपने पैसे को वापस पाने की सोच रहे है तो कम्पनी का कहना यह है की RBI की जाँच होने के कारण कुछ दिन के लिए पैसे रुकें है जैसे ही जाँच पूरी हो जाएगी वैसे ही पहले की तरह रूपये आने वापिस शुरू हो जायेंगे।

Nexa Evergreen कंपनी में डूबे निवेशकों के अरबों रुपए, शेखावाटी में भी पिछले साल भर से सक्रिय थी कंपनी

नेक्सा एवरग्रीन प्राइवेट लिमिटेड एक निजी कंपनी है, जिसका CIN नंबर U70109GJ2021PTC122089 है , जिसे 1 वर्ष 9 महीने को दिनांक 17-अप्रैल-2021 को शामिल किया गया था। नेक्सा एवरग्रीन प्राइवेट लिमिटेड को गैर-सरकारी कंपनी के रूप में वर्गीकृत किया गया है और यह आरओसी- अहमदाबाद में स्थित कंपनियों के रजिस्ट्रार में पंजीकृत है

Nexa Evergreen Investment Plan in Hindi

नेक्सा एवरग्रीन कम्पनी में इन्वेस्ट प्लान यह रखा गया है की आपको यदि इसमें पैसे लगाते है तो यह कम्पनी रिटर्न के नाम पर हर मंगलवार को लगाये हुए पैसे में से कुछ पैसा खाते में रिटर्न करती है और ऐसा कई महीनो तक चलता है। इस कम्पनी में आप जितने पैसे का इन्वेस्ट करते है उस पैसे का रिटर्न खाते के माध्यम से करती है और लगाये हुए पैसे को डबल करके देती है और बहुत से लोगों ने इस कम्पनी में कई हजारों करोड़ रूपये का इन्वेस्ट किया है और पैसे रिटर्न भी लिए है।

नेक्सा एवरग्रीन से पैसे वापस कैसे निकालें 

नेक्सा एवरग्रीन कम्पनी ने लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है क्यों की यह कम्पनी कई हजारों करोड़ रूपये लेकर फरार हो गयी है और बहुत से लोगों के पैसे अटक गए है अब पैसे वापस देने के लिए यह सुचना मिल रही है की कम्पनी के खातों पर RBI की जाँच चल रही है कुछ हि दिन में जाँच पूरी होने के बाद सभी लोगों के जितने भी पैसे है वो वापस उनको दे दिए जौयेंगे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget