झुंझुनूं : एबीएन स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया 74 वाॅं गणतंत्र दिवस

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : झुंझुनू प्रगति संघ मुंबई द्वारा संचालित आदर्श बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में 74 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कथावाचक बाल व्यास श्रीकांत शर्मा थे जबकि अन्य अतिथियों के रूप में मंच पर सीए संजय जगनानी सूरत, सीए प्रमोद जालान मुंबई, रमाकांत जालान, प्रदीप कुमार जालान, देवेंद्र कुमार जालान, अरुण कुमार जालान, नारायण जालान, नितिन जालान, निखिल जालान, अमित जालान, सुमित जालान, यश जालान, महावीर प्रसाद गुप्ता चेन्नई, सुभाष जगनानी सूरत सपरिवार सहित अन्य जन उपस्थित थे।

विद्यालय सचिव परमेश्वर हलवाई, कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर डीएन तुलस्यान, अमित जगनानी, ताराचंद गुप्ता एवं स्कूल निदेशिका डॉक्टर अंशु लीला सहित अन्य जन ने पधारे हुऐ अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माॅं सरस्वती प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा पुष्प अर्पित कर किया गया।

अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रगान के साथ स्कूली बच्चों ने न केवल बैण्ड प्रस्तुति अपितु देश भक्ति के एक से बढ़कर एक सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसकी उपस्थित सभी अतिथियों एवं अन्य गणमान्य जन ने मुक्त कंठ से सराहना की।

इस अवसर पर विद्यालय सचिव श्रीमान परमेश्वर हलवाई ने स्वागत उद्बोधन देते हुए सभी को गणतन्त्रता दिवस की शुभकामानाए दी। विद्यालय निदेशक डाॅं. अंशुलीला ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।

विद्यालय परिवार को सहयोग हेतु मुंबई प्रवासी कृपाशंकर मोदी द्वारा ₹11000 रू. चेन्नई प्रवासी ओमप्रकाश तुलस्यान द्वारा ₹5000 एवं चेन्नई प्रवासी महावीर प्रसाद गुप्ता की ओर से ₹11000 प्रदान किए गए। सीए प्रमोद जालान मुंबई की ओर से सभी बच्चों एवं स्टाफ को मिठाई वितरण की गई। इसी क्रम में लहर चप्पल की ओर से ट्रस्टी राजकुमार अग्रवाल जयपुर द्वारा 84 विद्यार्थियों के लिए जूते एवं जुराब उपलब्ध करवाए गए।

कार्यक्रम का कुशल संचालन स्कूल विद्यार्थी सौरभ शर्मा एवं जगनानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर लायन नरेंद्र व्यास, लायन किशन लाल जांगिड़, अर्जुन वर्मा, पवन पुजारी, सुभाष क्यामसरिया, राजकुमार तुलस्यान विद्यालय प्रधानाचार्य अनिता महमियाॅ के साथ समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget