जयपुर : मुख्यमंत्री निवास पर गहलोत ने फहराया तिरंगा, प्रदेशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं

जयपुर : सीएम निवास पर गणतंत्र दिवस समारोह में सीएम गहलोत ने राष्ट्रध्वज फहराकर ध्वज को सलामी दी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत, पुत्र राजस्थान क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष वैभव गहलोत, परिजन, मुख्यमंत्री निवास का स्टाफ इस दौरान मौजूद रहे। राष्ट्रध्वज फहराने के बाद सीएम गहलोत ने निवास पर मौजूद सभी लोगों और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। प्रदेश में कोविड-19 गाइडलाइंस हटने के बाद इस बार धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जा रहा है।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को 74वें गणतंत्र दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। गहलोत ने सुबह 7.30 बजे सिविल लाइन्स स्थित मुख्यमंत्री निवास पर तिरंगा फहराया।

सुबह 8.30 बजे बड़ी चौपड़ पर ध्वजारोहण करने, सुबह 9.15 बजे अमर जवान ज्योति स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने का और 9.20 बजे सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने का कार्यक्रम है। गणतंत्र दिवस के राज्यस्तरीय समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ध्वजारोहण करेंगे। सीएम 11 बजे शासन सचिवालय प्रांगण में ध्वज फहराएंगे।  गहलोत शाम 4.30 बजे राजभवन में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

बड़ी चौपड़ पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों का ध्वजारोहण कार्यक्रम
बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर सुबह 9:30 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम है, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा मौजूद रहेंगे। बड़ी चौपड़ पर होने वाले झंडारोहण समारोह में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया रहेंगे।

सरसंघचालक मोहन भागवत केशव विद्यापीठ में करेंगे झंडारोहण
गणतंत्र दिवस समारोह सुबह 9 बजे जयपुर में केशव विद्यापीठ के स्टेडियम में भी रहेगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत मुख्य अतिथि रहेंगे। आर एस एस के क्षेत्रीय प्रचारक और संघ से जुड़े कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे।

पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण सुबह 8.40 बजे
गणतंत्र दिवस के अवसर पर महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा गुरुवार को सुबह 8.40 बजे  पुलिस मुख्यालय पर ध्वजारोहण करेंगे। मिश्रा इस अवसर पर चयनित कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र भी प्रदान करेंगे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget