अजमेर : पीएम मोदी ने अजमेर दरगाह शरीफ के लिए सौंपी चादर, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कल चढ़ाएंगे

अजमेर : गरीब नवाज के सालाना उर्स के मौके पर नेताओं की ओर से चादर चढ़ाने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी मजार शरीफ पर चादर पेश की गई। यह चादर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी लेकर अजमेर पहुंचे ।

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

इससे पूर्व अजमेर सर्किट हाउस पहुंचने पर उनका शहर भाजपा की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। (Ajmer Urs 2023) उनके साथ ही अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एम अकबर, प्रदेश अध्यक्ष सादिक खान और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में चादर पेश की गई है। इस चादर के साथ ही अमन चैन और भाईचारे का पैगाम भी पढ़ा गया।

हर साल की भांति इस साल भी पेश की गई चादर

उन्होंने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह प्रेम सद्भाव का संदेश दिया जाता है पर यह पैगाम देश और दुनिया में पहुंचता है। ऐसे में हर साल की भांति इस साल भी प्रधानमंत्री की ओर से यह चादर पेश की गई। (Ajmer Urs 2023) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में देश में अमन चैन व भाईचारे की कामना की है ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब -अमीर के साथ ही जाति धर्म में भेदभाव नहीं करते और सभी वर्ग को योजनाओं का लाभ दिया जाता है और इसी प्रकार वह देशभर के अल्पसंख्यकों को भी समान अधिकार और योजनाओं का लाभ दे रहे हैं ।

सीएम गहलोत की तरफ से भी चादर पेश

सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 811वें उर्स पर अजमेर स्थित ख्वाजा साहब के आस्ताने पर 25 जनवरी को दोपहर 3 बजे चादर सीएम गहलोत की तरफ से चादर पेश की गई। सीएम गहलोत ने ख्वाजा साहब के आस्ताने पर आने वाले तमाम जायरीन और प्रदेशवासियों को उर्स की मुबारकबाद। राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ के अध्यक्ष खानू खान बुधवाली ने सीएम गहलोत की तरफ से चादर पेश की। बता दें, सीएम गहलोत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास से चादर रवाना की थी। इस मौके पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद, शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान, राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ के अध्यक्ष खानू खान बुधवाली, स्टेट हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन कागजी उपस्थित थे।

20°C
صافي بصورة كلية
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark