अजमेर : गरीब नवाज उर्स, छह तारीख से पहले ही कर लें जन्नती दरवाजे का दीदार, कमेटी ने दी कार्यक्रम की जानाकरी

अजमेर : हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना 811वें उर्स की औपचारिक शुरुआत से पहले अन्जुमन सैय्यद जादगान खुद्दाम कमेटी ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर उर्स का पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी। अंजुमन सदर सैयद गुलाम किबरिया ने बताया कि 18 जनवरी को झंडे की रस्म के साथ उर्स की शुरुआत हो गई है। 21 जनवरी को पूरे साल पेश किया हुआ संदल खुद्दामे ख्वाजा साहब मजार से उतारकर लोगों में बांटा गया। मजारे अकदस का तीसरा गुस्ल की रस्म रजब की नौ तारीख को अदा होगी।

अंजुमन जादगान के सचिव सैय्यद सरवर चिश्ती और उर्स कन्वीनर सैय्यद हसन हाशमी ने बताया कि उर्स मेले में आने वाले जायरीन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं है। दरगाह कमेटी, अन्जुमन कमेटी, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग है। जिला कलेक्टर अंशदीप और पुलिस अधीक्षक चुना राम जाट ने गली गली घूमकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

रजब की छह तारीख को बंद हो जाएगा जन्नती दरवाजा
रजब की छह तारीख को जन्नती दरवाजा बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार का उर्स ऐतिहासिक उर्स होगा। अंजुमन सैयद जादगान के सचिव सरवर चिश्ती ने कहा कि गरीब नवाज का उर्स शांतिपूर्वक संपन्न हो और देश और दुनिया में अमन और शांति कायम रहे, सभी में आपसी भाईचारा बना रहे, यह दुआ गरीब नवाज से की गई है।
उन्होंने इस मौके पर सभी को उर्स की मुबारकबाद भी दी। अंजुमन मेंबर सैय्यद मुनव्वर चिश्ती ने जिला प्रशासन अधिकारीयों का उर्स व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा करने और दिल से उर्स में आने वाले ज़ायरीन की सहूलियत मुहैया कराने पर धन्यवाद दिया। इस मौके पर उर्स मेम्बर सैय्यद मुन्ना चाचा और अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

>
Pozega
1 tra.
11°C
2 tra.
14°C
3 tra.
15°C
4 tra.
14°C
5 tra.
17°C
6 tra.
6°C
7 tra.
4°C
>
Pozega
1 tra.
11°C
2 tra.
14°C
3 tra.
15°C
4 tra.
14°C
5 tra.
17°C
6 tra.
6°C
7 tra.
4°C
Weather for the Following Location: Pozega map, Croatia
Light
Dark