झुंझुनूं-दोरासर : बाबा साहब का अपमान सहन नहीं करेंगे, अब सब्र का बांध टूटेगा – पूनिया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-दोरासर : स्थानीय 3 नंबर रोड स्थित भाजपा राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि कार्यालय मैं पत्रकारों से वार्ता करते हुए राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पूनिया ने कहा कि कांग्रेस नेता के इशारे पर जिला प्रशासन द्वारा दोरासर ग्राम में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित करने व दलितों पर लाठीचार्ज के विरोध में 8 दिन से लगातार चल रहे धरने को लेकर जिला प्रशासन दलितों की परेशानियों को सुनने को तैयार नहीं है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान सहन नहीं किया जावेगा व सब्र का बांध टूटेगा। पुनिया ने कहा कि 29 जनवरी से अब यह धरना क्रमिक अनशन में बदलेगा। प्रतिदिन लोग अनशन पर बैठेंगे व उसके बाद झुंझुनू विधानसभा के सभी नेशनल हाईवे को जाम लगाकर उग्र प्रदर्शन किया जावेगा।

उन्होंने कहा कि जब प्रशासन बाबा साहेब की मूर्ति को खंडित करने जैसा घृणित कार्य कर सकता है तो आमजन सड़कों पर आकर उन्हें जवाब देने का कार्य भी कर सकता है। अब बर्दाश्त की हद पार हो चुकी है प्रशासन व कांग्रेसी नेताओं को उनकी यथा स्थिति से अवगत करवाने का कार्य झुंझुनू जिले की जनता करेगी। दोरासर सरपंच दिलीप मीणा ने कहा कि वे दलित समाज के सरपंच है इसलिए कांग्रेस सरकार व जिला प्रशासन उन्हें प्रताड़ित करने का कार्य कर रही है, लेकिन जिले के सर्व समाज व संगठन के लोग बाबासाहेब के अपमान का बदला लेने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि जब तक उसी स्थान पर वापस सम्मान के साथ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को पुनः स्थापित नहीं किया जावेगा तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा।

इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री सरजीत चौधरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भांभू, भाजपा जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा, निश्चित चौधरी बबलू, राजीव चौधरी गुड्डू, विनोद झाझरिया, कृष्ण कुमार जानू, कुलदीप सिंह काली पहाड़ी दोरासर पूर्व सरपंच अर्जुन महला, कृष्ण कुमार गावड़िया, राजू मारिकसर, इंद्राज सैनी, विश्वेंद्र नालपुरिया, नरेंद्र सिंह शेखावत भी उपस्थित रहे।

13°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark