झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी पालिका क्षेत्र में गंदे पानी के नाले की नियमित रूप से सफाई नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे में संचालित सामाजिक संस्था लोक सेवा ज्ञान मंदिर के युवाओं ने मंगलवार को नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी से नाले की सफाई और मिट्टी हटाने का कार्य पूर्ण करवाने लिए ज्ञापन सौंपा है। युवाओं की ओर से दिए ज्ञापन में बताया कि कुछ दिनों पहले नगर पालिका प्रशासन द्वारा नदियों व नालो की मिट्टी छटाई का कार्य किया गया था, जिसको अभी तक पूर्ण नहीं किया गया है।
मिट्टी हटाने का कार्य पूर्ण नहीं करने होने से पुरानी चुंगी नाका वार्ड नंबर 25 के पास पुल के अंदर बहुत ज्यादा मिट्टी जमा हो गई है। पुल के नीचे मिट्टी जमा होने से वहां से पानी की निकासी सही तरीके से नहीं हो रही है। नाले में मुख्य बाजार से आने वाला सारा गंदा पानी पुल के पास ही जमा होता है। गंदा पानी जमा होने से आसपास के लोगों को दुर्गंध झेलनी पड़ रही है। इसके अलावा गंदे पानी के एकत्रित होने से मक्खी मच्छर होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वार्ड नंबर 25 से आने वाला गंदा पानी भी इसी वजह से अवरुद्ध हो रहा है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार तो अधिक पानी की आवक हो जाने से पानी नाले के ऊपर से निकलने लगता है, जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों को भी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। नाले के ऊपर से पानी आने से राहगीरों को पानी के अंदर से ही गुजरने को मजबूर हो रहे हैं। इस दौरान युवाओं ने पालिका ईओ से आमजन की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बाकी बचे हुए मिट्टी छटाई के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करवाने तथ चुंगी नाका के पास पुल के अंदर की मिट्टी को सफाई करवाने की मांग की। ईओ सुरेश कुमार ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर प्रभारी सुनील कुमार, रामचंद्र कुमावत, बसंत कुमार, मुरारी लाल कुमावत, दिनेश कुमावत,मदन लाल कुमावत सहित अनेक लोग मौजूद रहे।