झुंझुनूं-खेतड़ी (गोठड़ा) : उप स्वास्थ्य केंद्र बाढ़ की ढाणी को गोठड़ा मे स्थानांतरित करने पर ग्रामीण हुए आक्रोशित। राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र बाढ़ की ढाणी गोठड़ा खेतड़ी नगर को प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र मैं कर्मोनित किया गया था जिसको पावर का दुरुपयोग करके पूर्व पंचायत भवन गोठड़ा में संचालित किया गया जोकि सही नहीं है उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण 1989-90 में किया गया था और उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना 1996 में की गई थी यह उप स्वास्थ्य केंद्र 4 से 5 पंचायत, मनोता गोठड़ा मांदरी ककराय जारपुर नानू वाली बावड़ी ग्राम पंचायत ढाना बाघ की ढाणी इन सभी के केंद्र में स्थित है यहां लिंक रोड है और उप स्वास्थ्य केंद्र के दानदाताओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए जमीन का दान-पत्र भी करवा रखा है विभाग को
उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मोनित 29 जून 2021 को किया गया था। राजकीय सोहन लाल सैनी उप स्वास्थ्य केंद्र गोठड़ा, बाढ़ की ढाणी, खेतड़ी नगर के नाम से दान की गई है। जिसमे निम्न दानकर्ता है पालाराम, मूंगाराम, झाबरमल, रामचंद्र, मनीराम, जगदीश, ओंकारमल, अमरसिंह, यह सब उप स्वास्थ्य केंद्र जमीन के दानकर्ता है।
पूर्व कांग्रेसी ओबीसी प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल सैनी ने कहा की : हमारी मांग है कि यह उप स्वास्थ्य केंद्र 30- 35 साल से यहां चल रहा था, और हमने काफी प्रयासों से लगे हुए थे इसको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करवाने के लिए। अभी यह कर्मोनित हो गया 29 जून 2021 को। इसको राजनीतिक दुरुपयोग से इसे गोठड़ा में लेकर चले गए जो पूर्व पंचायत भवन था उसमें शिफ्ट कर दिया । हमारी यह मांग है कि यह जो कर्मोनित हुआ है यह तो यहां चलना चाहिए ओर गोठड़ा में स्वास्थ्य केन्द्र चाहिए तो वहां पर नया कर्मोनित कर दो जिससे हमें कोई दिक्कत नहीं है। यह जो पहले उप स्वास्थ्य केंद्र चल रहा था इसका उद्घाटन माननीय डॉ जितेंद्र सिंह जो वर्तमान में यहाँ के विधायक हैं उनके द्वारा किया गया है आज उन्हीं की सरकार होते हुए यह बंद पड़ा हुआ है। हमारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जल्द से जल्द दुबारा बाढ़ की ढाणी में शुरू होना चाहिये ये हमारी मांग है।
मात्र शक्ति महिला मोर्चा उपाध्यक्ष कांग्रेस रश्मि सैनी ने कहा की : हमारी जो डिस्पेंसरी है वापस से शुरू कर दी जावे इसका उद्घाटन माननीय डॉ जितेंद्र ने किया था जो अभी बंद कर दी गई है यहां से गोठड़ा में स्थापित कर दी गई है। हमारे छोटे-छोटे बच्चे हैं जिनको लेकर हमें बहुत दूर जाना पड़ता है, लगभग 2 किलोमीटर। रात को परेशान होते हैं। हमारी 5 पंचायत लगती है इसलिए हम चाहते हैं कि हमारी डिस्पेंसरी को जल्द वापस चालू किया जाए।
पूर्व पंच अमर सिंह सैनी ने कहा की : उप स्वास्थ्य केंद्र 1989-90 में बिल्डिंग बनी थी, 1996 में चालू हुआ था। 29 जून 2021 में यह कर्मोनित हुआ था। कर्मोनित होने के बाद में शासन की मानो या विभाग की मानो या लापरवाही मानो या राजनीतिक मानो इसको ग्राम पंचायत गोठड़ा में उद्घाटन कर दिया गया। हमारी मांग यह है कि हमारा कर्मोनित हुआ है यह हमारी निजी भूमि है यह हमने दान पत्र की थी स्वास्थ्य विभाग को, केवल स्वास्थ्य केंद्र चलाने के लिए। हमारा स्वास्थ्य केंद्र फिर से चालू होना चाहिये।
लीलाधर सैनी ने कहा की : उप स्वास्थ्य केंद्र बाढ़ की ढाणी स्वास्थ्य केंद्र में कर्मोनित हुआ था लेकिन राजनीतिक पावर का दुरुपयोग प्रयोग करके स्वास्थ्य केंद्र बाढ़ की ढाणी को गोठड़ा में स्थानांतरित कर दिया गया जो कि गलत है । गोठड़ा में नया स्वास्थ्य केंद्र खुलना चाहिए था जिससे हमें कोई दिक्कत नहीं, लेकिन बाढ़ की ढाणी का उपस्वास्थ्य केंद्र क्यों बंद किया गया हमारा यह सवाल है सरकार से। हमारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जल्द से जल्द दुबारा बाढ़ की ढाणी में शुरू होना चाहिये ये हमारी मांग है।
इस मोके पर इस पूर्व कांग्रेसी ओबीसी प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष खेतड़ी बाबूलाल सैनी, पालाराम सैनी, भीवाराम सैनी, पूर्व पंच अमर सिंह सैनी, बनवारी लाल, लीलाधर सैनी, ताराचंद, ओंकारमल सैनी, हेमराज, सोमेर सैनी, विनय, मोहनलाल, कुलदीप, मोहनलाल पूर्व पंचायत समिति सदस्य, विमला देवी पूर्व पांच पतासी, दलिप, रश्मि महिला मोर्चा ब्लॉक उपाध्यक्ष खेतड़ी मंजू, शांति, ग्यारसी, गुड्डी, नाथी देवी सहित कई ग्रामीण मोजूद थे।