झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के रामकुमारपुरा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को रैंप बनाकर खेत के रास्ते को बंद करने के मामले में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने रैंप को हटाकर रास्ते को दोबारा खोलने की मांग की है।
क्रेशर संचालक पर लगाया रास्ता बंद करने का आरोप
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि उनके खेत में बने मकानों और खेत में जाने का एकमात्र रास्ता सरकारी भूमि से होकर जाता है। इसके अलावा अन्य कोई रास्ता नहीं है। उनके खेत के पास झुंझुनूं निवासी सुरेश कुमार मील ने अपने खेत में क्रेशर लगा रखा है और उस रास्ते में रैंप बना रहा है। किसानों ने कहा कि क्रेशर संचालक ने रैंप की मिट्टी सरकारी रास्ते में डाल दी है। यदि रैंप बन जाता है तो उनके खेत में जाने का रास्ता बिल्कुल बंद हो जाएगा। उनके घरों तक जाने के लिए और कोई रास्ता नहीं होने के कारण वह पिछले काफी सालों से सरकारी भूमि मे बने रास्ते से ही आते-जाते है। रैंप की मिट्टी डालने से उनका रास्ता पूरी तरह से बंद होने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मिट्टी हटाकर रास्ता खुलवाने की मांग
ग्रामीणों ने क्रेशर संचालक की ओर से बनाए जा रहे रैंप के काम को बंद करने के लिए पाबंद करते हुए डाली गई मिट्टी को भी हटाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि यदि जल्द ही प्रशासन की ओर से आमजन के हित मे कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो मजबूरन ग्रामीणों को आंदोलन की राह अपनानी पड़ेगी। एसडीएम जयसिंह ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से रास्ता बंद होने को लेकर ज्ञापन दिया गया है। मामले की जांच करवाई जाएगी। जल्द ही रास्ता खुलवाया जाएगा।
ये रहे मौजूद
ज्ञापन देने के दौरान किशनलाल, झाबरमल, रमेश गुलाटी, मंगलराम, किशन लाल, नागर मल, हनुमान प्रसाद, रामावतार, बाबूलाल, मदनलाल, श्रीराम, राकेश, भूप सिंह, हजारी लाल समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।