झुंझुनूं-खेतड़ी : एक करोड़ की लागत से बन रही उच्च स्तरीय लैब:बीसीएमओ ने किया निरीक्षण; बेहतर सामग्री का उपयोग करने के निर्देश दिए

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल के पास बन रही निर्माणाधीन उच्च स्तरीय लैब का शुक्रवार को बीसीएमओ ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में बेहतर सामग्री का उपयोग करने के निर्देश दिए।

बीसीएमओ डॉ.हरीश यादव ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर राजकीय अजीत अस्पताल के पास उच्च स्तरीय लैब का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। खेतड़ी में उच्च स्तरीय लैब का संचालन नहीं होने से यहां के लोगों को झुंझुनूं व नीमकाथाना जाना पड़ रहा था, लेकिन अब इस लैब का स्थायी रूप से संचालन होने के बाद यहां के लोगों को अन्य स्थानों पर भटकना नहीं पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि खेतड़ी के लोगों ने विधायक के सामने खेतड़ी में उच्च स्तरीय लैब नहीं होने को लेकर मुद्दा उठाया था। जिस पर विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री के सामने खेतड़ी में उच्च स्तरीय लैब बनाने का प्रस्ताव रखा। मुख्यमंत्री ने खेतड़ी में लैब बनाने की सहमति प्रदान करते हुए एक करोड़ रुपए की लागत से उच्च स्तरीय लैब बनाने की स्वीकृति प्रदान की थी। दो मंजिला भवन में बनने वाली लैब में सैकड़ों प्रकार की जांचों से यहां के लोगों को सुविधा मिल पाएगी तथा यहां के लोगों को जयपुर व अन्य स्थानों पर जांच के लिए नहीं जाना पड़ेगा।

करीब एक सप्ताह पहले लैब का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। निरीक्षण के दौरान बीसीएमओ डॉ.यादव ने निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार को निर्माण सामग्री की क्वालिटी को लेकर समझौता नहीं करने के निर्देश दिए है तथा लैब के निर्माण कार्य में बेहतर सामग्री का उपयोग करने के निर्देश दिए है।

उन्होंने बताया कि यह लैब आमजन के लिए सबसे बड़ी सुविधा का साधन बन पाएगी और लोगों को समय पर चिकित्सा सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी।

इस मौके पर नर्सिंग ऑफिसर धनुर्धर मीणा, सीनियर एलटी अशोक दोचानिया, लैब टेक्नीशियन अमित जांगिड़, विजेश सैनी, प्रदीप जांगिड़, संजय भूरिया, राजपाल, सुरेंद्र गुर्जर सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget