जयपुर : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हुआ सियासी सीजफायर अब फिर शुरू होता दिख रहा है। कर्मचारी संगठनों के साथ सीएम की बातचीत का वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में सीएम गहलोत ने नाम लिए बिना कोरोना की तुलना पायलट से कर दी। बता दें कि सचिन पायलट भी किसान सम्मेलनाें में पेपर लीक को लेकर सरकार पर हमलावर हैं।
सीएम बोले- फिर एक बड़ा कोरोना आ गया हमारी पार्टी के अंदर
बुधवार को कर्मचारियों से बातचीत के दौरान जब कर्मचारी नेता ने सीएम के नहीं मिलने की बात कही तो गहलोत ने उनकी बात काटते हुए कहा कि आप ठीक कह रहे हो, मैं मिलने लगा हूं, पिछले सोमवार को मिला था। क्या हुआ कि कोरोना आ गया। फिर एक बड़ा कोरोना और आ गया हमारी पार्टी के अंदर।
हम शानदार स्कीम लेकर आए हैं
सीएम ने कहा- कभी उपचुनाव, कभी राज्यसभा चुनाव। राज्यसभा चुनाव में भी वोट कहीं पड़ रहा है हम कहीं है। बहुत खराब टाइम था। इसके बावजूद भी आपके सहयोग से हम शानदार योजनाएं लेकर आए हैं।
पायलट बोले थे- यह तो जादूगरी हो गई
सचिन पायलट भी किसान सम्मेलन की सभाओं में पेपर लीक को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर हैं। पायलट ने कहा था- जब कोई नेता अफसर जिम्मेदार नहीं है तो तिजोरी से पेपर बाहर कैसे आ गया, यह तो जादूगरी हो गई, कोई तो जिम्मेदार होगा। इस बयान के कुछ देर बाद ही सीएम की प्री-बजट बैठक थी। इसमें गहलोत ने कर्मचारियों के सामने पार्टी के कोरोना का जिक्र कर दिया।