झुंझुनूं (दोरासर) : दोरासर में दलितों पर किये गए अत्याचार के प्रति राजस्थान की कांग्रेस सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया…एम.डी. चोपदार

झुंझुनूं(दोरासर) : जिले के ग्राम दोरासर में प्रशासन द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर दलित परिवार के महिला पुरुषों पर लाठीचार्ज की घटना के विरोध में चलाए जा रहे धरने के तीसरे दिन गुरुवार को धरने में एम.डी. चोपदार ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।
“समस्त देशवासियों के प्रेरणा पुंज, संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दोरासर में स्थापित मूर्ति को द्वेषता पूर्ण कार्यवाही कर तोड़ने एवं दलित-भाइयों बहनों पर अत्याचार करवाने वाले नेताओं की जितनी निंदा की जाएँ कम है। सभ्य समाज में इस तरह के व्यवहार की बिलकुल भी जगह नहीं है और ऐसी द्वेषता पूर्ण कार्यवाही में संलिप्त जनों पे कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।”
“मैं और मेरा पूरा परिवार ग्राम दोरासर के समस्त दलित भाइयों-बहनों के साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़े है और बाबा साहब की विशालकाय मूर्ति बनवाने और पुनः उसी जगह मूर्ति स्थापित करने हेतु तन-मन-धन से साथ है। राजनैतिक बल का दुरूपयोग करने वाले नेताओं को सबक सीखाना बेहद जरूरी है और इस हेतु सर्व समाज ग्राम दोरासर के दलित भाइयों-बहनों के साथ खड़ा है।”
“डॉ सलाउद्दीन चोपदार फउंडेशन के माध्यम से चोपदार परिवार बाबा_साहब की मूर्ति बनवाने में लगने वाले समस्त आर्थिक खर्च की जिम्मेदारी लेता है और ग्राम दोरासर में हुए अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा करता है।”
Web sitesi için Hava Tahmini widget