जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-नवलगढ़ : जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी वर्ष 2021- 22 का नवलगढ़ स्थित सुबोध अंग्रेजी माध्यम स्कूल में उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदीश प्रसाद गौड़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर झुंझुनू रहे। अध्यक्षता J.D. चूरु पितराम सिंह काला, अति विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मनोज कुमार ढाका, NIF गांधीनगर से प्रतिनिधि सुनील भास्कर, पुलिस उप अधीक्षक नवलगढ़ सतपाल सिंह शेखावत, CBEO नवलगढ़ अशोक शर्मा, स्कूल संरक्षक भागीरथ सिंह मील रहे। एडीएम गौड़ ने सुंदर व सफल आयोजन के लिए स्कूल, प्रबंधन,शिक्षा विभाग व सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि झुंझुनू के बाल वैज्ञानिक आगे तक जाएंगे, अध्यक्षता करते हुए J.D. पितराम कला ने कहा कि हमें अंधविश्वासों से ऊपर उठना चाहिए।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक झुंझुनू एवं सदस्य सचिव जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी उम्मेद सिंह महला ने बताया कि दोपहर तक 135 बच्चों का पंजीकरण हो चुका है और चल रहा है। 5 से 10% आइडियाज का राज्य स्तर पर नियमानुसार चयन किया जाएगा झुंझुनू जिला पूरे देश में तीसरे स्थान पर है कार्यक्रम ACBEO महेंद्र सैनी, सुशील कुमार मील, सुमित कुमार, प्रीतम कुमार, सुरेश मामू, राजेश सोमरा, महेंद्र कुमार, निर्मल सुंडा, सुनील चाहर, नवीन गढ़वाल एवं अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य राजेश बूरी ने किया । धन्यवाद ADEO माध्यमिक उम्मेद सिंह महला ने दिया।