झुंझुनूं : बेबी निशा को युविन पोर्टल से लगाया पहला टीका

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं :  टीकाकरण की रियल टाइम मोनिटरिंग के लिए गुरुवार को “युविन” पोर्टल लॉन्च किया गया। जिसके तहत पहला टीका बीडीके अस्पताल के टीकाकरण कक्ष में बेबी निशा को लगाकर युविन पोर्टल पर रजिस्टर्ड किया गया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, आरसीएचओ डॉ दयानद सिंह, पीएमओ डॉ कमलेश झाझड़िया, आरएमओ डॉ बंसीलाल झाझड़िया, जिला आईईसी समन्वयक डॉ महेश कड़वासरा, युविन ट्रेनर योगेश शर्मा मौजूद रहे। अब इस युविन एप के जरिये टीके लगाए जा सकेंगे बच्चों औऱ गर्भवती महिलाओं के वेक्सीनेशन की रियल टाइम मोनिटरिंग सम्भव हो सकेगी साथ ही सत्र स्थलों की जानकारी व ड्यू लिस्ट प्राप्त हो सकेगी। अब सभी वेक्सीनेशन इसी एप के जरिये ऑनलाइन होंगे जिससे ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी जारी हो सकेंगे। साथ ही टीकाकरण से वंचित की संख्या का भी पता लगाया जा सकेगा। इसके लिए योगेश शर्मा ने सभी स्टाफ को ट्रेनिंग देकर ट्रेंड किया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget