झुंझुनूं : संत महात्माओं के सानिध्य मे जन्म से मृत्यु तक गुजरा सम्पूर्ण जीवन:सुभाषचंद्र नायक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं झुंझुंनू जिले के श्री अम्बे माताजी मंदिर अणगासर रोड़ नायक सेवा संस्थान के संचालक चौथमल उर्फ़ चतुर भाई ठेकेदार ने अपना सम्पूर्ण जीवन साधु संतो के सानिध्य में गुजारा यह एक मूर्ति कलाकार थे। मंदिर संभतीत इनको वस्तुशास्त्र का ज्ञान था। इनके गुरु शाकम्बरी माता के श्री श्री 1008 मुनी महाराज पीठाधीश्वर थे।झुंझुंनू से भी ओम नाथजी महाराज, बगड़ से अर्जुन दास दादू पंथ, इडाली रोड से गणेशपुरी महाराज, मुक्ति धाम से 1008 फलहारी बाबा आनंद गिरिजी महाराज, कमरुदिनशाह दरगाह से जनाब एजाज नबी गदीनसीन इनसे काफी लगाव था। यह माँ अम्बे के भगत थे।इनका नित्य कर्म पूजा पाठ हवन करना था । यह नायक समाज के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलते थे। गौरतलब है कि गुजरात मे भी इन्होंने कई सैकड़ो मंदिर एवं झुंझुंनू मे भी कई मंदिरों का निर्माण कार्य कर चुके है। सुभाषचंद्र नायक ने कहा कि चौथमल नायक उर्फ़ चतुर भाई का जन्म 2जनवरी 1950 में हुआ वह 10जनवरी 2023 मंगलवार को 73 वर्ष कि उम्र मे भगवान को अपना देह त्याग दिया। गौरतलब है कि उनका जन्म चौथ कि तिथि को हुआ ओर सर्वगवास भी चौथ कि तिथि के दिन हुआ।

Web sitesi için Hava Tahmini widget