झुंझुनूं-बुहाना (घरड़ाना खुर्द) : बिजली सप्लाई में हो रही ट्रिपिंग से किसानों में आक्रोश:पावर हाउस का घेराव कर दिया धरना, नारेबाजी कर दी आंदोलन की चेतावनी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अजय कुमार

झुंझुनूं-बुहाना (घरड़ाना खुर्द) : घरड़ाना खुर्द मे शनिवार को बिजली समस्या से परेशान किसानों ने पावर हाउस पर धरना देकर नारेबाजी कर विरोध जताया। आए दिन हो रही बिजली सप्लाई में ट्रिपिंग से परेशान किसानों ने अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में 33 केवी जीएसएस घरड़ाना का घेराव किया। इस दौरान किसानों ने समस्या का जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

किसानों ने धरना स्थल पर सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता को बुलाने की मांग करने कर समस्या का पूर्ण रूप से समाधान करने की मांग की। किसानों ने बताया कि एक तरफ किसानों को चार पांच टुकड़ों में बिजली देकर आधा समय फव्वारों की लाइन पानी से भरने में ही नष्ट किया जा रहा है। दूसरी तरफ नाजायज वीसीआर भरकर व कृषि कुओं का लोड बढ़ाकर किसानों को लूटा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार किसानों के साथ अत्याचार कर रही है। पहले बिजली सप्लाई को लेकर किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा था। अब विभाग द्वारा नाजायज की जा रही कार्रवाई से किसानों को परेशान किया जा रहा है। बिजली की समस्या को लेकर किसान वर्ग काफी परेशान है, लेकिन सरकार के उच्च अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाने जाने से अन्नदाता को मजबूरन आंदोलन की राह पकड़नी पड़ रही है।

जीएसएस पर विरोध कर रहे किसानों ने बार-बार बिजली सप्लाई में हो रहे ट्रिपिंग को बंद करने व नियमित रूप से बिजली सप्लाई देने की मांग की। जिस पर बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों ने मंगलवार तक समस्या का समाधान करने का आश्वासन देने पर किसानों के बीच सहमति बनी। उन्होंने बताया कि यदि मंगलवार तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीणों की ओर से पावर हाउस पर ताला जड़कर आंदोलन किया जाएगा।

इस मौके पर अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि, पूर्व प्रधान हरपाल सिंह राव,सरपंच उम्मेद सिंह राव, राजकपूर, हवा सिंह पूनियां राजपूरा, बिरबल, राजपाल, मांगेलाल, रोतास, रणवीर सिंह, जगवीर सिंह आर्यनगर, शीशराम, ठिंचौली राजेन्द्र,शीशराम राव,ईश्वर सिंह, हरपाल मास्टर, सुरजभान, शक्ति सिंह, मीर सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget