झुंझुनूं-सिंघाना : आज सिंघाना में काली माता प्रांगण नायकों के मोहल्ले मैं सरपंच सिंघाना विजय पांडे व बुहाना प्रधान हरिकिशन यादव समाजसेवी कैलाश पांडे, लालचंद ठेकेदार, धर्मेंद्र चौधरी. रविदत शास्त्री, राजेश, पंच लक्ष्मीकांत, पंच मोनू शर्मा, पंच कैलाश मास्टर, जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा राशन डीलर, राधेश्याम मीणा, पवन पांडे, नगेंद्र तिवाड़ी का साफा फूल माला पहनाकर मोहल्ले वासियों ने स्वागत किया। स्वागत के बाद वार्ड की मुख्य समस्या पानी नहीं आना सड़क बनाने के लिए मोहल्ले में सफाई के लिए सरपंच महोदय से निवेदन किया। सिंघाना को नगर पालिका घोषित करवाने की बात रखी।
समाजसेवी कैलाश पांडे ने कहा कि पंचायत में आपके दरवाजे खुले हैं जो भी समस्या होगी मिल बैठकर हल कर देंगे। सरपंच साहब ने कहा आपके मोहल्ले में सभी लोगों को फ्री में पट्टे जारी किए हैं जिनके और भी बाकी हैं वह शीघ्र ही जारी कर देंगे । किसी का विवाद नहीं होना चाहिए। आपके पानी की समस्या जल्द ही निवारण कर देंगे। जिनके शौचालय नहीं बने हैं वही ईमित्र पर फार्म भरवाए शौचालय पास होने पर तुरंत बनवाए जाएंगे। अप्रैल में बजट आ जाता है आपकी सड़क का प्रस्ताव बना कर, बना दी जाएगी।
हरी कृष्ण प्रधान बुहाना ने कहा आपको इमानदार सरपंच मिला है। अपने लिए कुछ नहीं करना आप के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर काम करेगा। पंचायत सिंघाना के प्रस्ताव में लिया गया कि नगरपालिका की सिंघाना सारी शरते पुरी करता है। इस प्रस्ताव के साथ मैं और भूतपूर्व विधायक श्रवण कुमार मुख्यमंत्री महोदय गहलोत साहब को अवगत करा दिया है आप नवयुवक साथियों और बुजुर्गों माता बहनों का आशीर्वाद रहा तो इस बजट में नगर पालिका घोषणा होगी और बना दी जाएगी। मंच संचालन समाजसेवी अनिल शर्मा ने किया अध्यक्षता बंशीधर नायक ने की।
इस मौके पर सुभाष नायक, दीपक नायक, बाबूलाल, अजय नायक, भानी नायक, निक्कू सराफ, लीलाधर नायक, अनिल कुमावत, नरेश नायक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।